Big Decision of Himachal CM: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) शपथ लेते ही बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विधायकों (Himachal MLA) को हिमाचल से बाहर मिलने वाली वीआईपी सुविधाओं (VIP Treatment) पर रोक लगाई है। मुख्यमंत्री सुक्खू (CM Sukhu) ने बताया ने ये फैसला कांग्रेस विधायकों की बैठक (Congress MLA Meeting) में लिया गया है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि हिमाचल भवन, सदन में जो पैसा आम जनता से लिया जाता है वही पैसा हिमाचल प्रदेश के विधायकों से भी लिया जाएगा। हिमाचल के विधायक आम नागरिकों की तरह हर तरह के बकाए का भुगतान करेंगे।

Sukhwinder Singh Sukhu बने हिमाचल के 15वें CM

इसके पहले 11 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर कांग्रेस नेता सुखविंदर सुक्खू ने शपथ ली। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश के लोग समृद्धि पथ पर अग्रसर रहेंगे, विशेष रूप से समाज के वंचित सदस्य। मैं राज्य के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में आपकी सफलता की कामना करता हूं। ’ आपको बता दें कि इसके पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू चार बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं। सुखविंदर के पिता एक बस चालक थे। शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी वाड्रा सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।

Jairam Thakur से मिली Pratibha Singh सोशल मीडिया पर लोगों दी प्रतिक्रिया

प्रतिभा सिंह के साथ हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुलाकात की। इस मुलाकात को प्रतिभा सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात बताया लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मुलाकात की तस्वीर वायरल होने लगी और लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दीं। मुलाकात को लेकर जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने अपने ट्विटर अकाउंट से फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा, “आज शिमला में प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा सिंह जी ने शिष्टाचार भेंट की।”

तिब्बती धार्मिक गुरू दलाई लामा (Dalai Lama) ने दी बधाई

तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने रविवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री (Himachal Pradesh CM) के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। उन्होंने सुखविंदर सिंह सुक्खू को बधाई देते हुए कहा, “भारत पिछले 62 वर्षों से भी अधिक समय से मेरा घर रहा है और मैं उस समय का अधिकांश समय यहां हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला रहा हूं। ये मेरे लिए खुशी की बात है। मैं अक्सर मुख्यमंत्री को ‘हमारे मुख्यमंत्री’ के रूप में संदर्भित करता हूं।”