Delhi CM Rekha Gupta News: दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को भाषण देते समय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भावुक हो गईं। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि पार्टी की ओर से उन पर बनाए जा रहे मीम उन्हें आहत कर रहे हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इन लोगों को 24×7 एक महिला मुख्यमंत्री काम करते हुए अच्छी नहीं लगती। उनको तकलीफ होती है, सहन नहीं होता।
विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “मैं, मेरे मंत्री और विधायक सब लोग लगातार दिल्ली की सड़कों पर काम करते हुए दिखाई देंगे। हमें दिल्ली की सेवा में लगातार कार्यरत देख लेंगे। मुझे थोड़ी तकलीफ है, इन लोगों को 24×7 एक महिला मुख्यमंत्री काम करते हुए अच्छी नहीं लगती। कभी वो सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बात कहेंगे। फिर कभी घटिया कमेंट करेंगे। फिर बेबुनियाद इल्जाम लगाएंगे। फिर कभी शब्दों को पकड़ेंगे।”
सीएम रेखा ने आप पर बोला हमला
सीएम रेखा गुप्ता ने आगे कहा, “ये लोग कहेंगे कि एक्यूआई को एआईक्यू बोल दिया। आज भी बोलेंगे कुछ, मेरी स्पीच देखेंगे और उसमें से कुछ निकाल कर लाएंगे। इनको यह बात अच्छी नहीं लगती है कि एक महिला एक राज्य चला रही है। मेरे भाषण में ब्रिटिश की जगह कांग्रेस निकल गया तो इन्होंने उसकी रील्स बनाने शुरू कर दीं। शब्द किसी के मुंह से गलती से निकल सकता है। इससे पहले इस तरह की राजनीति नहीं हुई है। हमसे तो गलती से शब्द निकला, आप लोगों ने तो दिल्ली की जनता को होश-हवास में कितने ही मौकों पर गलत बयानी की है। अनशन से शीशमहल तक का सफर गलती से नहीं हुआ, वो जानबूझकर था। वो सोची-समझी राजनीति थी। वो षड्यंत्र था।”
ये भी पढ़ें: सीएम रेखा गुप्ता की जेड श्रेणी सुरक्षा वापस
दिल्ली में प्रकाश की नई किरण फूटी- सीएम रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब फरवरी 2025 में उनकी सरकार बनी, तो ऐसा लगा मानो वर्षों के अंधकार के बाद दिल्ली में प्रकाश की एक नई किरण फूट पड़ी हो। पिछले 15-20 वर्षों में दिल्ली की जनसंख्या और जरूरतें तेजी से बढ़ी हैं, लेकिन पिछली सरकारें बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में पूरी तरह विफल रही हैं। परिणामस्वरूप, सड़कें, अस्पताल, जल आपूर्ति, बिजली और परिवहन जैसी जरूरी सेवाएं लगातार बिगड़ती चली गईं।
मुख्यमंत्री ने सदन को सूचित किया कि शपथ ग्रहण करने के पहले ही दिन मंत्रिमंडल ने देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत को मंजूरी दे दी। पिछले 11 महीनों में इस योजना के तहत चार लाख से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।
ये भी पढ़ें: उमर खालिद की जमानत याचिका खारिज होने पर सीएम रेखा की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
