तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने रविवार (8 सितंबर) को मंत्रिमंडल में 6 नए मंत्रियों को शामिल कर 12 सदस्यीय के मंत्रिमंडल का विस्तार किया। बता दें कि राव के मंत्रिमंडल में शामिल छह नए मंत्रियों में से उनके बेटे के टी रामा राव और भतीजे टी हरिश राव भी हैं। वहीं, प्रदेश मंत्रिमंडल में दो महिलाओं को भी जगह दी गई है । बता दें कि इनमें पूर्व मंत्री सबिता इंद्र रेड्डी भी शामिल हैं। इसके साथ तमिलसाई सुंदरराजन ने तेलंगाना की पहली महिला राज्यपाल के रूप में राजभवन में रविवार को शपथ ली हैं। तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने सुंदरराजन को पद की शपथ दिलाई है।
सीएम राव के बेटे और भतीजे को फिर मिला मौकाः सीएम राव के बेटे, के टी रामा राव तथा भतीजे टी हरीश राव टीआरएस नीत प्रदेश की पिछली सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वहीं सबिता इंद्र रेड्डी संयुक्त आंध्र प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार में गृह मंत्री भी रह चुकी हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री की मौजूदगी में तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने राज भवन में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि मौजूदा विस्तार से अब मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या 18 हो गई है।
National Hindi Khabar, 09 September 2019 LIVE News Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
राव के कैबिनेट में पहली बार महिला मंत्रीः राव के पहले कैबिनेट में कोई महिला मंत्री नहीं थी। मंत्रिमंडल का विस्तार विधानसभा के बजट सत्र से एक दिन पहले हुआ है। हरीश राव को वित्त विभाग दिया गया है। वह पहले सिंचाई विभाग का प्रभार संभालते थे। वहीं, रामा राव के पास पहले सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग और नगर प्रशासन विभाग था। बता दें कि इस बार भी उन्हें यही प्रभार दिया गया है।
मंत्रिमंडल में तीन नए चेहरेः मंत्रिमंडल में तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं। इनमें करीमनगर के विधायक गांगुला कमलाकर और खम्मम के विधायक पी अजय कुमार और वारंगल से विधान परिषद सदस्य सत्यवती राठौड़ शामिल हैं। बता दें कि सबिता इंद्र रेड्डी को शिक्षा, कमलाकर को बीसी कल्याण, खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग दिया गया है। वहीं, अजय कुमार को यातायात विभाग और राठौड़ को अनुसूचित जाति, महिला एवं बाल कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया है।