Delhi Mukhyamantri Kirayedaar Bijli Meter Yojna: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने किराएदारों के लिए प्रीपेड मीटर योजना का ऐलान किया है, जिसे ‘मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना’ का नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस योजना के बाद अब किराएदारों को भी अब 200 यूनिट बिजली पर छूट मिलेगी। सीएम केजरीवाल ने बताया कि कोई भी घरेलू किराएदार अब दो डॉक्‍यूमेंट देकर बिजली कनेक्‍शन अपने नाम पर ले सकता है।

कैसे मिलेगा फायदा: सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में मकान मालिक डर की वजह से किराएदारों को एनओसी नहीं देते थे। लेकिन अब घरेलू किराएदार को अपने नाम पर बिजली मीटर लगवाने के लिए सिर्फ दो डॉक्‍यूमेंट को देने की जरूरत होगी। जिसमें किराए की रसीद और एड्रेस प्रूफ शामिल है। गौरतलब है कि इसके लिए मकान मालिक से एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी।
National Hindi News, 25 September 2019 LIVE Updates: ट्रम्प ने मोदी को बताया ‘Father of India’, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

दिल्ली  सरकार ने जारी किए तीन नंबर: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस योजना की जानकारी के लिए के लिए तीन नंबर जारी किए हैं। जिसमें बीएसईएस यमुना (BSES Yamuna) के लिए 19122, बीएसईएस राजधानी (BSES Rajdhani) के लिए 19123 और टाटा पॉवर (TATA Power) के लिए 19124 पर कॉल करना होगा। इसके बाद बिजली विभाग का कर्मचारी खुद घर पर आकर मीटर लगाएंगे।

कितना देना होगा बिल: केजरीवाल ने बताया कि 3,000 रुपए सिक्योरिटी मनी और 3,000 लाइन का चार्ज देना होगा। उन्होंने आगे बताया कि प्रीपेड मीटर आ चुके हैं, चेक भी हो चुके हैं जल्द ही इन्हें फिट किया जाएगा।

केजरीवाल ने किया ट्वीट: सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा- “बधाई दिल्ली, किराएदारों को भी मिलेगी अब मुफ्त बिजली। मुख्यमंत्री किराएदार मीटर योजना के तहत मकान मालिकों को मिल रहा लाभ अब किराएदारों तक भी पहुंचेगा। 24 घंटे बिजली, सबसे सस्ती बिजली – दिल्ली के हर नागरिक का हक है।”