बुधवार (20 मार्च) को कोलकाता में बैंटिग करने के बाद टेंट की ओर जा रहे एक क्रिकेटर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक क्लब के दो टीमों का आपस में प्रेक्टिस मैच चल रहा था। इस बीच एक खिलाड़ी बैंटिग करने के बाद टेंट की ओर जा रहा था लेकिन अचानक रास्ते में ही गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई।

कौन है क्रिकेटर: बता दें कि क्रिकेटर का नाम सोनू यादव है। 22 वर्ष के सोनू यादव बंगाल क्रिकेट संघ की दूसरी डिवीजन लीग में बालीगंज स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेलते हैं। घटना के वक्त वह बाटा क्लब मैदान पर एक मैच में खेल रहे थे।

कैसे हुई मौत: सोनू की मौत को लेकर अभी तक कोई कंफर्म रिपोर्ट तो सामने नहीं आई है लेकिन मैदान पर मौजूद प्रत्यक्षर्दिशयों के अनुसार यह विकेटकीपर बल्लेबाज बल्लेबाजी करने के बाद अपने टेंट की ओर जा रहा था और अचानक गिर पड़ा। उसे जल्द ही एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत लाया घोषित कर दिया गया। गौरतलब है कि सोनू यादव की मौत की सही वजह अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन इसे हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

 

पहला मामला नहीं: गौरतलब है कि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जह किसी खिलाड़ी की फील्ड पर गिरने से मौत हो गई है। वहीं इस साल ही जनवरी 2019 को भी बंगाल के एक जूनियर खिलाड़ी अनीकेत शर्मा की मैदान पर गिरकर मौत हो गई थी। गौरतलब है कि अनीकेत ऑल राउंडर प्लेयर थे। वहीं उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था। अनीकेत की उम्र 21 साल थी और वो पैकपारा क्लब के लिए खेलता था। अनीकेत की मौत पर दुख जताते हुए उनके कोच ने कहा था कि वो एक बेहतरीन प्लेयर थे। वो न सिर्फ ऑलराउंडर थे जबकि पूरी टीम को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे।