केरल के कसारागोड़ जिले की रहने वाली एक लड़की ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर स्थानीय सीपीएम के कार्यकर्ताओं पर उसके पिता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। ग्यारहवीं क्लास में पढ़ने वाली अश्विनी नाम की इस लड़की ने बताया है कि उसके पिता सुकुमारन ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है। अश्विनी के मुताबिक स्थानी सीपीएम के नेताओं को उसके पिता का इस तरह से बीजेपी में जाना रास नहीं आ रहा। अश्विनी का कहना है कि हमारे क्षेत्र में कम्युनिस्टों का दबदबा है। अश्विनी ने फेसबुक पर लाइव वीडियो बनाकर कहा है कि, ‘दो दिन पहले मैं अपने पिता के साथ स्कूल से लौट रही थी। तभी करिंथलम में सीपीएम के 5 कार्यकर्ताओं ने हमें घेर लिया और मेरे पिता को बीजेपी में जाने के खिलाफ धमकियां देने लगे। उन लोगों ने मेरे पिता से कहा कि तुमने जो किया है उसके लिए हम तुम्हें छोड़ेंगे नहीं और तुम्हारे इलाके में घुसकर तुम्हारी जान ले लेंगे। उन लोगों का कहना था कि वो किसी से भी नहीं डरते, खासतौर पर पुलिस से।’
पिता को धमकाने वाले सीपीएम कार्यकर्ताओं के नाम लेते हुए अश्विनी वीडियो में ये भी कह रही हैं कि, ‘मुझे अपने घर से स्कूल जाने में 20 मिनट लगते हैं। मेरे पापा मेरे साथ ही जाते हैं। कल हम लोग दूसरे रास्ते से स्कूल पहुंचे क्योंकि वो लोग रास्ते में हमारा इंतजार कर रहे थे।’ अश्विनी ने आगे कहा कि, ‘जैसा वो लोग बोल रहे थे कि वो पुलिस से भी नहीं डरते तो मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि हम पुलिस के पास जाएं या नहीं। मैं बहुत खराब परिस्थितियों से गुजर रही हूं। कुछ समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं।’
अश्विनी का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। केरल बीजेपी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए पुलिस से अश्विनी और उसके पिता को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। बीजेपी ने ये भी कहा है कि लड़की ने जिन सीपीएम कार्यकर्ताओं का नाम बताया है उन्हें पुलिस तुरंत गिरफ्तार करे।