Mau Clash: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में दो बाइकों की भिड़ंत के बाद दो गुटों में आपस में झड़प हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और पुलिस पर पथराव की घटना भी सामने आई है। इस मामले में दोनों पक्ष के दो युवक घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि धारदार हथियार से हमला किया गया है, इस घटना के बाद एक पक्ष की भीड़ ने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर पथराव किया। पथराव में सीओ दिनेश दत्त मिश्रा और घोसी कोतवाल राजकुमार सिंह घायल हो गए हैं।

मऊ ASP महेश सिंह अत्री ने कहा कि दो बाइक आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ लोगों ने वहां भी पथराव किया। जब उन्हें मौके से हटाया गया तो उनमें से कुछ ने सड़क जाम कर दी। हमने लोगों से बात की। उन्होंने कहा कि वे सड़क खाली कर रहे हैं। शिकायत के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पथराव में सीओ घोसी और एसएचओ घोसी को चोटें आईं। 2-3 वाहन क्षतिग्रस्त हुए।

जानकारी के मुताबिक घोसी के मधुबन मोड़ के बड़ागांव के पास दो समुदायों के युवक की गाड़ी आपस में टकरा गई इसके बाद दोनों युवकों में विवाद छिड़ गया विवाद इतना बढ़ गया कि एक समुदाय की युवक ने दूसरे समुदाय के युवक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। आनन फानन में घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू कर दिया

झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वॉर्ड में लगी भीषण आग, खिड़की तोड़कर बच्चों को निकाला जा रहा

चाकू लगने की घटना क्षेत्र में आग की तरह फैली, आक्रोशित लोगों ने अस्पताल और पुलिस का किया घेराव, जल्दी कार्रवाई की मांग की गई है। युवक पर हमले की घटना क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई जिसके बाद घायल युवक के समुदाय के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को घेर लिया और जमकर पथराव करने लगे मौके पर पहुंचे पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव और तोड़फोड़ किया गया। लोगों ने मामले पर जल्दी कार्रवाई की मांग की है इसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया और अफवाहों का बाजार गर्म हो गया।

पुलिस फोर्स तैनात

पुलिस फोर्स तैनात

मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई और पुलिस के आलाधिकारी मोर्चा संभालने में जुट गए। किसी तरह आक्रोशित भीड़ को समझाया बूझकर शांत कराया गया है फिलहाल मामला नियंत्रण में है लेकिन क्षेत्र में तनाव व्याप्त है चुकी घटना सांप्रदायिक है इसलिए प्रशासन भी पूरी तरीके से मुस्तैद है और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की लगातार बात कह रही है।