Tej Pratap Yadav: RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने बयानों व कार्यशैली की वजह से अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। ताजा मामला आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से जुड़ा हुआ है। दरअसल तेज प्रताप यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर आरोप लगाया कि उन्होंने मेरे पीए और मेरे परिवार को भद्दी-भद्दी गालियां दी हैं।
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने अपनी बात चलती मीटिंग में कही और श्याम रजक पर आरोप लगाकर मीटिंग छोड़ दी। इसको लेकर आरजेडी नेताओं में नाराजगी सामने आई है। बता दें कि आरजेडी नेताओं से जब तेज प्रताप के इस व्यवहार पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि हम लालू प्रसाद यादव जी से मांग करते हैं कि तेज प्रताप पर उचित कार्रवाई हो।
तेज प्रताप यादव की मानसिकता अच्छी नहीं:
मीटिंग के बाद जब आरजेडी नेताओं से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, “तेज प्रताप यादव की मानसिकता अच्छी नहीं है। जब भी पार्टी में अच्छा काम होता है, तब वो खलल डालने की कोशिश करते हैं। हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मांग करते हैं कि उनपर सोच विचार कर उचित कार्रवाई की जाए।”
तेज प्रताप यादव के झल्लाकर पार्टी छोड़ने पर एक और कार्यकर्ता ने बिहार तक से बात करते कहा, “घर में जब कोई बड़ा कार्यक्रम होता है तो छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं। तेज प्रताप यादव ऐसे हैं कि अगर आज वो गुस्से में है तो कल वो मान भी जाएंगे।”
श्याम रजक हुए बेहोश:
बता दें कि तेज प्रताप यादव के पार्टी की मीटिंग छोड़ने और श्याम रजक पर गाली देने के आरोप के बाद श्याम रजक के बेहोश होने की खबर आई। दरअसल राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार(9 अक्टूबर) को नई दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हुई। इस दौरान जमकर बवाल देखा गया। राजद नेता तेज प्रताप यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक पर आरोप लगाते हुए कहा कि श्याम रजक द्वारा मुझे, मेरे पीए और मेरी बहन को गालियां दी गई। इस आरोप के थोड़ी देर बाद ही खबर आई कि श्याम रजक बेहोश हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
