महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिला स्थित एक बिजली संयंत्र में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने कथित रूप से गोली मारकर अपने दो सहकर्मियो की हत्या कर दी। घटना में जवान और उसकी गर्भवती पत्नी भी घायल हो गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) रत्नागिरी तुषार पाटिल ने मीडिया को बताया कि जिले में स्थित ‘रत्नागिरि गैस एंड पावर लिमिटेड’ कंपनी में तैनात कांस्टेबल हरीश कुमार गौड़ ने मंगलवार रात कथित रूप से अपने दो सहकर्मियों पर गोली चलाई। पाटिल ने बताया कि मध्य प्रदेश के रहने वाले गौड़ की इससे पहले भी पीड़ितों के साथ स्पष्ट कहा सुनी हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी के बाद गौड़ ने ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल बलवान बाजे सिंह को अपना मुंह बंद रखने की धमकी दी। मृतकों की पहचान 58 वर्षीय सांगली जिले के कवाठे महाकाल तालुका में मलंगांव के रहने वाले एएसआई बालू गणपति शिंदे और केरल के रहने वाले 28 वर्षीय रनीश पी के रूप में हुई है। जवान को ‘‘शांत’’ करने के लिए सीआईएसएफ कर्मी उसकी पत्नी प्रियंका कुमारी गौड़ को मौके पर लेकर आए, लेकिन गौड़ की उसकी पत्नी के साथ भी करीब एक घंटा तक जबर्दस्त कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी और खुद पर गोली चला दी।