लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन लगातार बैठकें कर रहा है और जल्द ही सीट शेयरिंग को लेकर एक बैठक होने वाली है। इस बीच भाजपा और उसके सहयोगी दल भी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक बार फिर से हाजीपुर लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोका है। चिराग पासवान ने कहा कि मैं जमुई से चुनाव लड़ूंगा या नहीं इसका फैसला हमारी पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा लेकिन हाजीपुर सीट से भी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का ही उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा।
चिराग पासवान ने कहा अगर मेरी मां चुनाव लड़ेंगी तो ठीक और नहीं लड़ेंगी तो भी हमारा ही कोई उम्मीदवार वहां से लड़ेगा। इसके अलावा चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में जाने के अटकलें को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
पत्रकारों ने चिराग पासवान से पूछा कि नीतीश कुमार अगर एनडीए में शामिल होते हैं तो आप की क्या प्रतिक्रिया होगी? इसके जवाब में चिराग पासवान ने कहा, “जो दो-दो बार जनादेश का अपमान कर चुका हो, वह अगर तीसरी बार भी ऐसा करें तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर भविष्य में वह (नीतीश कुमार) ऐसा फैसला लेते हैं तो हम तब इस पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।
इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान ने कहा, “ममता बनर्जी बंगाल में कांग्रेस को 2 से अधिक सीटें देने को तैयार नहीं है। आम आदमी पार्टी पंजाब में कांग्रेस पार्टी को सीटें देने को तैयार नहीं है। अगर सीट शेयरिंग होता है तो कांग्रेस को बहुत बड़ा दिल दिखाना होगा, जो संभव नहीं लगता है। 2014 और 2019 में भी गठबंधन की कोशिश हुई लेकिन चुनाव नजदीक आते ही सब कुछ धरा का धरा रह गया।”
बिहार का उदाहरण देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा, “कई सीटें ऐसी है जहां पर पहले से ही पता है कि कौन चुनाव लड़ेगा? ऐसे में जहां पर गठबंधन से अधिक व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा है, वहां पर सीट शेयरिंग काफी मुश्किल काम लगता है। जो गठबंधन अभी तक अपना संयोजक नहीं चुन पाया। अभी तक अपना लोगो तक नहीं बना पाया। जिस गठबंधन को कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर चर्चा करनी चाहिए, वह अभी सीट तय कर रहा है।”