Bihal By Polls: बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर चिराग पासवान की पार्टी बैकफुट पर है। न्यूज-24 न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए बताया कि वो इन उपचुनावों में अपनी पार्टी का उम्मीदवार नहीं उतार रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया। पासवान ने बताया कि लकजनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) इन दोनों सीटों के उपचुनाव पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
वहीं जब चिराग पासवान से इस बारे में पूछा गया कि वो जब चुनाव में नहीं उतरेंगे तो किसे सपोर्ट करेंगे इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि वो बिहार के सीएम नीतीश कुमार के विरोध में रहेंगे। जिस गठबंधन में नीतीश कुमार होंगे उसे चिराग पासवान की पार्टी सपोर्ट नहीं करेगी। इसका साफ तौर पर इशारा ये भी है कि वो बीजेपी के समर्थन में जाएंगे।
अनंत सिंह को सजा होने के बाद खाली हुई सीट
मोकामा से सीट से बाहुबली नेता अनंत सिंह विधायक थे कोर्ट से सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद कर दी गई थी। अनंत सिंह को दस साल की सजा मिली है। इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को आरजेडी से टिकट दिया गया है। वहीं बीजेपी ने इस सीट से बाहुबली नेता ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को मैदान में उतारा है।
गोपालगंज विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर
वहीं गोपालगंज की विधानसभा सीट बीजेपी विधायक सुभाष सिंह के निधन के बाद खाली हुई। इस सीट से बीजेपी ने कुसुम देवी को मैदान में उतारा है। कुसम देवी दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी हैं। वहीं आरजेडी ने इस सीट से मोहन गुप्ता को मैदान में उतारा है। मोहन गुप्ता का ये पहला चुनाव है लेकिन आरजेडी इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी। आरजेडी की राह में इस सीट पर सबसे बड़ा रोड़ा तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव बन रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी को बीएसपी के टिकट पर मैदान में उतारा है।