बिहार के अररिया में बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गए एक शख्स को भीड़ ने बुरी तरह पीटा और उसकी पैंट उतारकर प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डाल दिया। पुलिस ने इस मामले में इस्लामनगर निवासी मोहम्मद शिफात को गिरफ्तार किया है, चोरी की गई बाइक शिफात की ही थी। जानकारी सामने आई है कि उसने अपनी बाइक सदर अस्पताल के बाहर खड़ी कर दी थी, जहां से चोरी हुई। पुलिस ने बाइक चोर को भी हिरासत में ले लिया है। 

भीड़ ने बुरी तरह पीटा

बाइक चोरी होने के बाद मोहम्मद शिफात और उसके साथियों ने चोर को पकड़ लिया। सबने मिलकर उसे बांधा और जमकर पिटाई की। वायरल वीडियो में पीड़ित को आगे की ओर झुका हुआ दिखाया गया है, जबकि एक शख्स उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर छिड़क रहा है। वीडियो में एक अन्य शख्स पेंसिल से जबरन मिर्च पाउडर को प्राइवेट पार्ट में डालने का प्रयास कर रहा है।

अररिया पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह घटना अररिया थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में हुई। मामले की जांच जारी और कार्रवाई की जा रही है।

बिहार में तालिबानी राज! : तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए लिखा,”बिहार में तालिबान राज! बीजेपी/NDA बिहार में सत्ता में मौज से है इसलिए जातिवादी गोदी मीडिया मौन है। हम और हमारा दल दलितों,पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक और हिस्सेदारी की बात करते है इसलिए जातिवादियों को हमारा शासन हमेशा जंगलराज नजर आता है।”

पुलिस ने बताया कि शिफात और अन्य आरोपियों के खिलाफ अररिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनकी पहचान की जा रही है। इस बीच भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पाठक ने कहा, “घटना निंदनीय है। लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।” मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।