SP Furious On Making Children Work In UP School: यूपी में ग्रामीण क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बच्चियों से झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल होने पर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर फिर तंज कसा है। पार्टी की मीडिया सेल आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया, “भाजपा सरकार में बच्चे स्कूल पढ़ने लिखने के लिए नहीं बल्कि पिटने और जान गंवाने तथा झाड़ू पोंछा बर्तन शौचालय साफ करने और मिड डे मील में नमक रोटी और नमक चावल खाने जाते हैं, भाजपा शासित योगी सरकार ने यूपी की शिक्षा व्यवस्था का तमाशा बनाकर रख दिया है। योगीराज ~ बेहद शर्मनाक।”
पार्टी ने इसका वीडियो भी ट्वीट किया है। हालांकि उसमें यह कहीं नहीं लिखा है कि यह वीडियो कहां और किस स्कूल का है। पार्टी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इससे पहले एक स्कूल में बच्चों को दोपहर के भोजन में कथित रूप से नमक-भात देने का वीडियो भी वायरल हुआ था। उस समय भी समाजवादी पार्टी ने इस पर कड़ा आक्षेप किया था।
स्कूल के मिडडे मील में नमक-भात देने पर भी उठाया था सवाल
पार्टी ने उसको भी ट्वीट करके लिखा, “योगीराज में सरकारी स्कूलों में मिड डे मील में नमक रोटी प्रकरण के बाद पेश है नमक भात, ये शर्मनाक योगीराज के हालात हैं कि बच्चों का पोषक आहार तक ये निकम्मी निर्लज्ज भ्रष्टाचारी और खाऊ सरकार खा जाती है, मिड डे मील में नमक रोटी/नमक भात का मेन्यू कब से जारी हुआ योगीजी ? शर्म कीजिए।”
इस तरह एक के बाद एक वीडियो ट्वीट कर समाजवादी पार्टी योगी सरकार की कमियों को उजागर कर रही है। हालांकि इस पर सरकार की ओर से क्या कार्रवाई की गई, इसके बारे में नहीं बताया गया है।
प्रदेश की सड़कों के गड्ढामुक्त नहीं किये जाने पर भी कटाक्ष किया
हाल ही में समाजवादी पार्टी ने सरकार के गड्ढामुक्त प्रदेश बनाने के दावे पर सवाल उठाए थे। पार्टी ने कहा कि सरकार की घोषणा के पांच साल हो गये हैं, लेकिन अभी तक प्रदेश गड्ढामुक्त नहीं हो सका है। पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा, “2017 में जब योगीजी यूपी CM बने तो सड़कों की गड्ढा मुक्ति हेतु 15 जून 2017 की डेडलाईन डेट जारी किए, अब योगीजी को CM बने साढ़े 5 साल बीत चुके हैं, 5 बजट का गड्ढा मुक्ति के नाम पर जारी हुआ बजट भ्रष्टाचार करके खत्म कर दिया, लेकिन यूपी की सड़कें आज तक गड्ढा मुक्त नहीं हो पाईं।”