Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई। इसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारी बारिश के बाद नॉर्थवेस्ट दिल्ली के मुंडका में स्कूल की क्लास पानी से भर गई। कुछ नर्सरी के स्टूडेंट बेंचों पर खड़े हैं और कुछ ने अपने कंधों पर बैग लिया हुआ है। इस क्लास का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एक टीचर ने कहा, ‘नर्सरी क्लास के बच्चों के कंधे तक पानी में डूबे हुए थे, इसलिए टीचर्स ने उन्हें गोदी में लेकर दूसरी क्लास में शिफ्ट किया।’ उन्होंने आगे बताया कि भारी बारिश की वजह से स्कूल में पानी घुस गया। इतना ही नहीं टॉयलेट्स में भी पानी भर गया। टीचर ने कहा, ‘टॉयलेट्स भी पानी में डूबे हुए थे, इसलिए बच्चों को बगल के प्राइमरी स्कूल में ले जाना पड़ा। हमें डर था कि कहीं सांप स्कूल में न घुस आएं।’

स्कूल को लड़कों के स्कूल से जोड़ने वाला रास्ता गाद से भर गया था। सुबह पानी निकालने के लिए पंप चालू करने पर कुछ पानी कम हुआ। एक टीचर के मुताबिक, एमसीडी स्कूल में लगभग 1700 लड़कियां पढ़ती हैं। स्कूल की दूसरी कक्षा की एक छात्रा की मां ने बताया कि मंगलवार को जब वह अपने बच्चे को स्कूल से लेने जा रही थी, तो वह फिसलकर गिर गई। उन्होंने आगे कहा, ‘कई माता-पिता और बच्चे चलने की कोशिश करते हुए गिर गए। यह पता लगाना मुश्किल था कि सड़क कहां खत्म होती है और नाला कहां शुरू होत है।’

हमें काम छोड़कर घर बैठना पड़ता है – अभिभावक

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार से काम की तलाश में दिल्ली आई महिला ने बताया कि पानी से भरे क्लास में सांप घुसने की आशंका के चलते मंगलवार को एक नोटिस जारी किया गया था जिसमें कहा गया था कि बुधवार को स्कूल बंद रहेगा। उन्होंने सवाल करते हुए कहा, ‘जब बच्चे स्कूल नहीं जाते, तो हमें काम छोड़कर घर बैठना पड़ता है। ऐसे में हम किराया कैसे देंगे।’

दिल्ली में तेज धूप से लोग बेहाल

स्कूल में पानी भर जाना कोई नई बात नहीं – टीचर

लड़कों के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले सूरज ने कहा कि लड़कियों के स्कूल में पानी भर जाना कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हर साल क्लास में पानी घुस जाता है। अगर बुनियादी ढांचे को ठीक करने के लिए कुछ काम भी किया जाता है, तो भी समस्या बनी रहती है। कल कई बच्चे पानी में तैर रहे थे।’ लड़कों के स्कूल के एक टीचर ने कहा कि लड़कियों के स्कूल में पानी इसलिए भर जाता है क्योंकि पानी बंद नालियों से होकर नहीं निकल पाता, जिनकी सदियों से सफाई नहीं हुई है। सरकार चाहे तो यहां सब कुछ बेहतर कर सकती है। लेकिन इच्छाशक्ति ही नहीं है।

नगर निगम के अधिकारियों ने क्या कहा?

अभिभावक कहते हैं कि यह टीचर की जिम्मेदारी है, लेकिन हमारे हाथ में क्या है। टीचर ऐसी परिस्थितियों में छात्रों की मदद करने की पूरी कोशिश करते हैं। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए हैं। एक अधिकारी ने कहा, ‘स्कूल निचले इलाके में मौजूद है, जिससे जलभराव होता है। हालांकि, इससे निपटने की कोशिश की जा रही है।’ उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीवेज से सड़कें जाम