PCMC’s Massive Anti-Encroachment Drive Chikhali Kudalwadi: पुणे की Pimpri-Chinchwad Municipal Corporation(PCMC) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 829 अवैध निर्माण को गिरा दिया है। बुलडोजार के जरिए इन सभी अवैध निर्माणों को साफ किया गया है। इसकी तैयारी लंबे समय से चल रही थी, अब जाकर स्थानीय प्रशासन ने 86.26 लाख स्क्वायर फीट जमीन को साफ किया है।
अब जानकारी के लिए बता दें कि पुणे में यह कोई एक दिन की बुलडोजर कार्रवाई नहीं है, आंकड़े बता रहे हैं कि शनिवार को 222 अवैध निर्माणों पर एक्शन हुआ था, वहीं रविवार को आंकड़ा बढ़कर 607 पहुंच गया। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने सिर्फ अवैध निर्माणों को हटाया है जो या उन जगहों पर थे जहां सरकार सड़क बनाने की तैयारी कर रही थी या वो पहले ही रिजर्वड चल रहे थे।
बताया जा रहा है कि तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई थी, पूरी कोशिश थी कि शांति से इस बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दिया जाए। इस कार्रवाई के जो वीडियो सामने आए हैं, उन्हें देख पता चलता है कि प्रशासन हर तरह की मशीनरी के साथ आया था। मौके पर इंक्रोचमेंट टाक्स फोर्स, पुलिस अधिकारी, मजदूर और दूसरे स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।
इस कार्रवाई के बारे में PCMC के एडिशनल कमिश्नर प्रदीप पाटिल ने कहा कि PCMC की जमीन पर जिसने भी अतिक्रमण कर रखा है, रणनीति के तहत उन सभी को हटाया जाएगा। आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई जारी रहने वाली है। अब जानकारी के लिए बता दें कि देश के सभी राज्यों में समय-समय पर अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई देखने को मिलती है। उत्तर प्रदेश में कई मौकों पर ऐसा देखने को मिला है, वहां तो इस पर विवाद भी हुआ है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया है, कई बार अलग-अलग गाइडलाइन भी बनी हैं।