Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता किस सरकारी आवास में रहेंगी, आखिरकार इसे लेकर अंतिम फैसला हो गया है। द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नॉर्थ दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके के एक सरकारी बंगले में शिफ्ट होने वाली हैं। मौजूदा वक्त में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने परिवार के साथ शालीमार बाग में रहती हैं। मुख्यमंत्री के लिए आवास का फैसला लगभग साढ़े तीन महीने बाद हुआ है।
याद दिलाना जरूरी होगा कि 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीट मिलीं। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल सका था। दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी हुई है। चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाया था।
एक सूत्र के मुताबिक, “बंगले के संबंध में अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया गया है। सिविल लाइंस के इस इलाके में चार बंगले हैं और डिप्टी स्पीकर और समाज कल्याण मंत्री को बंगलों का आवंटन किया जा चुका है। बाकी दो बंगले मुख्यमंत्री को अलॉट किए गए हैं। एक उनके आवास के लिए और दूसरा कैंप ऑफिस के लिए।”
दिल्ली में बकरीद पर गाय और ऊंट की कुर्बानी पर रोक
बंगलों के रिपेयर का काम शुरू
दिल्ली सरकार के एक अफसर ने बताया, “पीडब्ल्यूडी ने बंगलों के रिपेयर का काम शुरू कर दिया है और यह एक नियमित प्रक्रिया है। जब भी किसी को नया घर अलॉट किया जाता है तो वह रिनोवेशन और रिपेयर का अनुरोध करता है। इसमें रंगाई-पुताई करना, खिड़कियां लगाना, छत की सफाई करना और दूसरे काम शामिल होते हैं।”
अफसर के मुताबिक, जैसे ही यह काम पूरे होंगे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इस घर में शिफ्ट हो जाएंगी। पीडब्ल्यूडी ने मंत्रियों और दिल्ली सरकार के सीनियर अफसरों के बंगलों और एक कैंप ऑफिस के निर्माण के लिए कई टेंडर जारी किए हैं। अफसर ने बताया कि दिल्ली की बीजेपी सरकार के अधिकतर कैबिनेट मंत्रियों को पहले ही सरकारी घर आवंटित कर दिए गए हैं।
मुफ्त का राशन खाने वाले सरकारी कर्मचारियों पर एक्शन लेगी रेखा गुप्ता सरकार
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सूत्रों ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लुटियंस दिल्ली में एक घर चाहती थीं लेकिन ये बंगले केंद्र सरकार के अधीन आते हैं और इन बंगलों के लिए दिल्ली सरकार से अदला-बदली करनी होती है और घर न होने की वजह से इसमें काफी टाइम लग रहा था।
बीजेपी ने बनाया था ‘शीशमहल’ को मुद्दा
अरविंद केजरीवाल लगभग 10 साल तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे और अपने कार्यकाल के दूसरे हिस्से में वह सिविल लाइंस स्थित फ्लैग स्टाफ रोड नंबर 6 में अपने परिवार के साथ रहते थे। याद दिलाना होगा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने इसे ‘शीशमहल’ बताया था और बड़े पैमाने पर मुद्दा बनाया था। बीजेपी का कहना था कि अरविंद केजरीवाल ने इस आवास पर जनता के सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया। बीजेपी ने यह भी कहा था कि राज्य में उसकी सरकार बनने पर, उसका जो भी नेता मुख्यमंत्री बनेगा वह ‘शीशमहल’ में नहीं रहेगा।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल की दूरी, अंदरूनी लड़ाई भी जारी… रेखा सरकार के 100 दिन AAP के लिए कैसे रहे?