छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का शुक्रवार (6 मई, 2022) को अलग रूप देखने को मिला। एक स्कूल में उन्होंने बच्चों के टिफिन से खाना खाया। दरअसल, सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विधानसभा के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने एक स्कूल के छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान बच्चों ने उनसे खाना खाने की जिद की तो वे मना नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि वे घर से नाश्ता करके आए हैं, लेकिन छात्र उनसे जिद करते हुए बोले कि वे अपने घर से उनके लिए खाना बनवाकर लाए हैं। फिर क्या था मुख्यमंत्री ने बच्चों की बात मान ली और सबके टिफिन से खाना खाया और खूब तारीफ भी की।

इतना ही नहीं, इस दौरान वे नन्हीं छात्रा स्मृति के साथ दूसरे छात्रों को हेलीकॉप्टर से सैर कराने भी ले गए। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्मृति ने हेलीकॉप्टर से सैर करने की जिद की थी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कल 10वीं- 12वीं में इस साल जिलों में टॉप करने वाली छात्राओं को हेलीकॉप्टर से सैर कराने का वादा किया था। क्लास दो में पढ़ने वाली स्मृति को जब इस बारे में पता चला तो उसने भी सीएम से हेलीकॉप्टर से सैर की जिद की।

बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा वार भेंट मुलाकात के दौरे पर हैं। 4 मई से उनके इस दौरे की शुरुआत हुई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री जनता के बीच जाकर उनसे सरकार द्वारा किए गए कामों के बारे में पूछ रहे हैं। साथ ही साथ अगर किसी को परेशानी या शिकायत है तो उसका निवारण भी कर रहे हैं।

इसके तहत ही उन्होंने नेत्रहीन बालिकाओं चंदा और रिया के इलाज की जिम्मेदारी ली है। मुख्यमंत्री ने रामानुगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दोनों बच्चियों का इलाज देश के जिस भी अस्पताल में होगा, राज्य सरकार उसका पूरा खर्चा उठाएगी। इलाज के लिए अगर दिल्ली, चेन्नई या कहीं और भी भेजना पड़ा तो भेजेंगे। अस्पताल के स्टाफ के साथ बच्चियों और मां को भेजा जाएगा।

बता दें कि गुरुवार (5 मई, 2022) को आरागाही गांव में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री दोनों नेत्रहीन बालिकाओं और उनकी मां अनति देवी से मिले थे। इस दौरान सीएम ने अनति देवी से कहा कि आप चिंता न करें और बच्चियों के इलाज के लिए हर तरह से मदद की जाएगी।