छत्तीसगढ़ के कवर्धा से एक दर्दनाक खबर है। यहां सोमवार दोपहर एक पिकअप वाहन पलटने से पंद्रह लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्राइवर तेज रफ्तार पिकअप पर नियंत्रण खो बैठा और इसी वजह से वाहन 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा कुकदूर पुलिस स्टेशन एरिया में गांव बाहपानी के नजदीक हुआ है।
मरने वालों में 14 महिलाएं
जिले के एसपी अभिषेक पल्लव के हवाले से बताया गया है कि मृतकों में 14 महिलाएं हैं और एक पुरुष। हादसे में घायल हुए 8 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिस समय पिकअप वाहन सड़क हादसे का शिकार हुआ, उसमें 25 लोग सवार थे। ये सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़कर अपने गांव लौट रहे थे। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और उन्होंने घायलों की मदद की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”