Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में नगर निगमों और निकाय चुनावों BJP का ने भगवा लहरा दिया है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ ही कांग्रेस को सरप्राइज किया था और कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ कर दिया था। बीजेपी ने वैसे तो हर जगह परचम लहराया है लेकिन सीएम विष्णु देव साय की नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
शनिवार को आए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज की है। पार्टी 10 में से 7 निकाय चुनावों में जीत दर्ज की है। वहीं तीन पर पार्टी को बड़ी बढ़त मिली है।
BJP ने किया कांग्रेस का सफाया
बीजेपी ने कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ राजनंदगांव में अपना कब्जा जमा लिया है। इसके अलावा जगदलपुर, अंबिकापुर चिरमिरी में भी बीजेपी की जीत हुई है। वहीं 15 साल बाद बीजेपी ने रायपुर के मेयर चुनाव में भगवा लहराया है। जीत के साथ ही राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं जोश में हैं और पार्टी के अलग-अलग कार्यालयों में जश्न को दौर जारी है।
मुख्यमंत्री ने बीजेपी की जीत पर दी कार्यकर्ताओं को बधाई
वहीं बीजेपी को मिली इस जीत पर सीएम विष्णु देव साय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार। भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह निर्णायक बढ़त उसी की है।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यों से जो जन विश्वास बढ़ा, वह जनादेश में बदलता दिख रहा है। हम और अधिक उत्साह के साथ जनाआकांक्षाओं पर खरा उतरने परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे। पुनः आभार।
सीएम विष्णु देव साय को लगा झटका
सीएम विष्णुदेव साय के लिए झटका यह रहा, कि उनकी नगर पंचायत कुनकुरी में कांग्रेस ने जीत हासिल कर बीजेपी को चौंका दिया। यहां से कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी विनयशील गुप्ता चुनाव जीते हैं। उन्होंने 81 वोटों से दर्ज की जीत की है। विनयशील ने बीजेपी प्रत्याशी सुदबल राम यादव को हराया।
बीजापुर में 31 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने उतारा मौत के घाट, कई हथियार भी बरामद; 2 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी में बीजेपी की हार को लेकर तंज कसा और कहा कि यह उनके कथित सुशासन की हार है। जुमलों की गारंटी से जनता का भरोसा उठ चुका है। कुनकुरी नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनयशील गुप्ता सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी की जीत पर बधाई दी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 10 नगर पालिका निगम, 49 नगर पालिका, 114 नगर पंचायत के लिए हुए थे। छत्तीसगढ़ की अन्य सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।