छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी चिड़ियाघर में सांप के डसने से विजय नाम के सफेद बाघ की मौत हो गई। यह जानकारी शुक्रवार (28 दिसंबर) को चिड़ियाघर के अधिकारियों ने दी। साथ ही बताया कि बाघ उन्हें बाड़े के भीतर मृत मिला था। चिड़ियाघर के अधिकारियों के हवाले से न्यूज रिपोर्ट्स में कहा गया कि विजय की मौत कैसे हुई? यह जानने के लिए उसके विसरा को जांच के लिए यूपी के रायबरेली स्थित लैबोरेट्री भेजा गया था। अटॉप्सी (पोस्टमार्टम) रिपोर्ट के मुताबिक, बाघ को कोबरा ने काटा था।

सूत्रों की मानें तो बाघ की मौत एक दिन पहले (27 दिसंबर) ही हो गई थी, पर चिड़ियाघर प्राधिकरण ने इस बात की जानकारी देर से दी। बता दें कि विजय, दिल्ली के चिड़ियाघर से दो महीने पहले बिलासपुर लाया गया था। इससे पहले, चिड़ियाघर के कर्मचारियों पर आरोप लगे थे कि वे जानवरों के देखभाल पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वे ऐसा कर केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

कुछ समय पहले सीजेडए ने बिलासपुर चिड़ियाघर को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें जानवरों के देखभाल और सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी। कानन पेंडारी चिड़ियाघर इससे पहले साल 2014 में सुर्खियों में छाया था, तब वहां 22 चीतल मृत पाए गए थे।

राष्ट्रीय उद्यान में पानी भरने गई थी बुजुर्ग, बाघ ने मार डालाः राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान में गुरुवार को पानी भरने पहुंची बुजुर्ग महिला की बाघ ने जान ले ली। पुलिस ने मृतका की पहचान नरौती बाई के रूप में की है। वह 62 साल की थीं। वह वहां एक महिला के साथ पानी भरने गई थीं, तभी उन पर बाघ ने हमला कर दिया था। घटना के बाद वह उनकी लाश घसीट कर ले गया। उद्यान के उपवन संरक्षक अजीत सक्सेना ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा- दो महिलाओं ने पानी भरने के लिए गाडा डूब क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश किया था। नरौती बाई पर उसी दौरान बाघ ने हमला कर दिया। हालांकि, पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजन को सौंपा जाएगा।

(भाषा इनपुट के साथ)