छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी न किसी जगह से धर्मांतरण की खबर आ रही है, जिसको लेकर हमारी सरकार ने नया कानून लाने का निर्णय किया है। छत्तीसगढ़ में आयोजित हिंदू राष्ट्रीय अधिवेशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार धर्मांतरण पर नया कानून लाने जा रही है और इसका ड्राफ्ट तैयार हो रहा है।

हमारी सरकार सनातन को मजबूत कर रही- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ड्राफ्ट को अगले सत्र में सदन में रखा जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी सरकार सनातन को मजबूत कर रही है। हिंदू अधिवेशन में देशभर से आए साधु संतों का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि प्रदेश में तो पहले से ही धर्मांतरण विरोधी कानून मौजूद है और उसको और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नया कानून इसलिए लाया जाएगा, ताकि धर्मांतरण की गतिविधियों पर कठोर कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रही है।

प्रोजेक्ट, दर्शन, काजल… छांगुर बाबा के वो कोडवर्ड जिनके दम पर चल रहा था धर्म परिवर्तन

गौपालन को बढ़ावा दे रही छत्तीसगढ़ सरकार

इसके अलावा गौ पालन को लेकर भी मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि गौवंश की रक्षा के लिए हमारी सरकार ने कई कदम बढ़ाए हैं। सीएम ने कहा कि सड़कों पर मवेशी ना रहे, इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं और गौशालाओं के लिए अनुदान भी बढ़ाया जाएगा। विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य में मंदिरों के निर्माण पर भी जोर दिया जा रहा है और 48 मंदिरों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति भी दे दी गई है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में करीब 125 रजिस्टर्ड गौशालाएं हैं, जिन्हें 5 लाख से 25 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में भी गौशालाएं बनाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब गाय दूध देना बंद कर देती है तो लोग सड़कों पर उन्हें खुले में छोड़ देते हैं और यह ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदू भाइयों को भी इस पर ध्यान देना होगा।