छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर जिले के एक सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को निलंबित कर दिया है। यह निलंबन भारतमाला राजमार्ग परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण में मुआवजे की गड़बड़ी को लेकर किया गया है। सरकार की जांच में सामने आया कि इस योजना के तहत 43.18 करोड़ रुपये का गलत तरीके से उपयोग किया गया था। यह मामला इतना गंभीर है कि अब तक पांच अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है।

सरकार के अनुसार, रायपुर जिले के अभनपुर में तैनात पूर्व एसडीएम निर्भय कुमार साहू पर आरोप है कि उन्होंने रायपुर-विशाखापत्तनम भारतमाला रोड परियोजना के लिए कुछ भूस्वामियों को गलत तरीके से मुआवजा दिया। इस परियोजना के तहत किसानों को दी जाने वाली राशि में अनियमितताएं पाई गईं, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ। फिलहाल, साहू जगदलपुर नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन निलंबन के बाद अब उन पर आगे की जांच का खतरा भी मंडरा रहा है।

बीजेपी नेता की शिकायत पर शुरू हुई जांच

अधिकारियों के अनुसार, यह घोटाला पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ था। जांच में यह भी सामने आया कि अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग किया और सरकारी नियमों को ताक पर रखकर मुआवजा राशि का गलत तरीके से वितरण किया। एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि भाजपा के एक नेता की शिकायत के बाद इस मामले की जांच शुरू की गई। जांच में पांच अधिकारियों को इस अनियमितता में लिप्त पाया गया और उन पर अपने आधिकारिक कर्तव्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगा।

तेलंगाना की जिस टनल में फंसे मजदूर उसे लेकर 5 साल पहले ही मिली थी चेतावनी, फिर भी की अनदेखी

इस मामले पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि राज्य में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को स्वीकार नहीं करेगी। जनता का पैसा गलत हाथों में नहीं जाने दिया जाएगा।”

सरकारी कार्रवाई के बाद अब इस मामले में अन्य आरोपियों पर भी सख्त कदम उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है। निलंबित अधिकारी निर्भय कुमार साहू से जब प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने न तो कॉल का जवाब दिया और न ही टेक्स्ट मैसेज का। जांच एजेंसियां अब इस पूरे मामले में गहराई से छानबीन कर रही हैं, जिससे आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।