Cheria Bariarpur Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हुए मतदान की गिनती शुरू हो गई है और शाम तक तय हो जाएगा कि सत्ता में फिर से एनडीए आएगी या फिर आरजेडी कुछ गुल खिला पाती है। चुनाव प्रचार के दौरान चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट चर्चा में रही थी। यहां से राजद ने अपने वर्तमान विधायक का टिकट काट दिया। चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गई थी, क्योंकि दोनों प्रमुख उम्मीदवार प्रतिष्ठित राजनीतिक घराने से आते हैं। इस सीट पर जदयू वापसी की उम्मीद कर रही है क्योंकि 2010 और 2015 में उसे जीत हासिल हुई थी, लेकिन 2020 में हार गई थी।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

कौन किस दल से उम्मीदवार?

चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट पर जेडीयू ने अभिषेक आनंद को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं राजद ने सुशील कुमार उम्मीदवार बनाया है। जन सुराज के मैदान में उतरने से लड़ाई दिलचस्प हो गई है और उसके उम्मीदवार मृत्युंजय कुमार हैं।

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
राजद सुशील कुमार
जेडीयू अभिषेक आनंद
जन सुराजमृत्युंजय कुमार

पिछले चुनाव में आरजेडी ने दर्ज की थी बड़ी जीत

चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट से 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने बड़ी जीत दर्ज की थी। यहां पर राजद के उम्मीदवार राजबंशी महतो थे, जिन्हें 68,635 वोट मिले थे। वहीं जेडीयू की उम्मीदवार मंजू वर्मा को 27,738 वोट मिले थे। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने भी उम्मीदवार खड़ा किया था। उनके उम्मीदवार राखी देवी को 25,437 वोट मिले थे। इस प्रकार से राजद की 40,897 वोटों से जीत हुई थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
राजद राजबंशी महतो68,635 (जीत)
जेडीयू मंजू वर्मा27,738
लोक जनशक्ति पार्टीराखी देवी25,437

क्या है जातीय समीकरण?

अगर हम चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट के जातिगत समीकरण की बात करें तो यह सीट भूमिहार बहुल मानी जाती है। यहां पर 55,000 से अधिक वोटर भूमिहार जाति से आते हैं और उसके बाद करीब 50,000 वोटर कुशवाहा जाति के हैं। इस सीट पर करीब 35,000 से अधिक मुसलमान मतदाता भी हैं।

आज की ताजा खबर। Bihar Election Result 2025 LIVE