चेन्नई के वेल्लोर में एक प्राइवेट डिप्लोमा कॉलेज का प्रिंसिपल घर में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल एडमिशन के लिए एक छात्र के घर गया था, जहां सोने के शाही गहने चुराते हुए लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस को जांच में उसके पास से पांच सोने के शाही गहने बरामद हुए हैं। आरोपी प्रिंसिपल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट है, जो कि छात्रों की कमी से जूझ रहे कॉलेज में नए एडमिशन के लिए गांव-गांव जाकर बच्चों से मिल रहा था।
National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
पुलिस के मुताबिक वेल्लोर में जीएसएसआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एंड मैनेजमेंट साइंस कॉलेज जहाजरानी, सिविल इंजीनियरिंग, नर्सिंग और ऑटोमोबाइल प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा की पढ़ाई कराता है। यहां अलिंजिकुप्पम से इंजीनियरिंग में स्नातक करने वाले 28 वर्षीय आर रजनीश डिप्लोमा कॉलेज के प्रिंसिपल हैं। बताया जा रहा है कि यह कॉलेज करीब चार साल पहले ही खुला था। लेकिन यह कॉलेज छात्रों के एडमिशन की कमी से गुजर रहा था, इसलिए एडमिशन को बढ़ावा देने के लिए, कॉलेज प्रबंधन ने आसपास के गांवों में एक टीम भेजी थी। इस टीम में आर रजनीश भी शामिल था।
बता दें कि गुरुवार (9 मई) को प्रिंसिपल रजनीश की अगुवाई में कॉलेज स्टाफ की एक टीम थरियाम्पट्टू नामक गांव पहुंची थी। जहां रजनीश गांव के मुख्य मार्ग पर पंपलेट बांटते-बांटते गांव के अंदर 45 वर्षीय एम मोहन के घर में कथित तौर पर तोड़-फोड़ की और घर में रखे पांच सोने के 5 शाही गहने चुरा लिए। लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने उसे घर से बाहर निकलते हुए देखा तो उसे पकड़ लिया और घर के मालिक को बुला लिया। बताया जा रहा है कि घर का मालिक मोहन मौके पर पहुंचा, तो उसने आरोपी प्रिंसिपल रजनीश को पकड़कर ओमीनाबाद पुलिस को सौंप दिया। शिकायत के आधार पर एसआई अरुण कुमार ने रजनीश से चुराए गए गहने जब्त कर लिए और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।