लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान में बम की सूचना मिलने से शनिवार ( 12 अक्टूबर) को हड़कंप मच गया। फ्लाइट लखनऊ से चेन्नई उड़ान भरने वाली थी। जानकारी के मुताबिक लखनऊ एयरपोर्ट के गेट नंबर 5 के पास पीयूष वर्मा नाम का एक यात्री अजीबोगरीब हरकत कर रहा था। यात्री की हरकतों को देखकर सीआईएसएफ के जवानों को उस पर शक हुआ। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की गई। पीयूष इंडिगो की 6E447 फ्लाइट से दिल्ली यात्रा करने वाले थे।
सभी संबंधित एजेंसियों को किया गया अलर्टः पूछताछ के दौरान पीयूष ने सीआईएसएफ को बताया कि लखनऊ से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम है। विमान को शाम 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना होना था। इसके बाद सीआईएसएफ द्वारा सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट किया गया। यह आशंका जताई गई है कि यात्री मानसिक रूप से अस्थिर है।
National Hindi News, 13 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आनन-फानन में एयरपोर्ट पहुंचे अधिकारीः एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बम की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट डायरेक्टर, सीनियर कमांडेंट, बम डिटेक्शन स्क्वॉड एंड डिस्पोजल टीम सीआईएसएफ के डॉग स्कॉड, क्विक रिएक्शन टीम, कृष्णा नगर के सीओ और सरोजनी नगर के सीओ भी आनन फानन में एयरपोर्ट पहुंचे।
चेकिंग के बाद रवाना किया विमानः लखनऊ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि बम की सूचना देने वाले यात्री को हिरासत में लिया गया है। वहीं अधिकारियों के एयरपोर्ट पहुंचने के बाद विमान की अच्छी तरह तलाशी ली गई और पूरी तरह संतुष्टि के बाद विमान को उड़ान भरने की इजाजत दी गई।