प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को सीतापुर के महमूदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की तरह की खामियां मिलने पर नाराजगी जताई। अस्पताल का एक कर्मचारी राहुल चौधरी कई साल से अनुपस्थित मिला। वह बिना अस्पताल आए लगातार तनख्वाह ले रहा था। उन्होंने उसकी जांच कराने का आदेश दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में 37 कर्मचारी तैनात हैं। निरीक्षण के दौरान दर्जनों कर्मचारी गायब मिले। मंत्री ने मामले में सीएमओ को फोन कर उनको लापरवाही पर फटकार लगाई। अस्पताल की पैथालॉजी, अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्सरे मशीन, कूड़ा-कचरा घर, पेयजलापूर्ति, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, शौचालयों में साफ सफाई,आरो पाइंट, आपातकालीन सेवा में मिलने वाली सुविधाएं, दवा घर, ओपीडी, जेनरेटर व्यवस्था, पट्टी घर और पर्ची काउंटर आदि के निरीक्षण में अधिकतर में खामियां मिलीं। बेड भी टूटे मिले। इस पर उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही।
डिप्टी सीएम के महमूदाबाद अस्पताल निरीक्षण का वीडियो फेसबुक पर लाइव हो रहा था। इसको देखकर उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा, सीओ रविशंकर प्रसाद सहित अन्य तमाम भी सीएचसी पहुंच गए। डिप्टी सीएम के सीएचसी महमूदाबाद का निरीक्षण करने की सूचना मिलते ही आस पड़ोस की सीएचसी में हड़कंप मच गया।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों के इलाज में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि तीन महीने के अंदर सरकारी अस्पतालों की तस्वीर बदल जाएगी। इसके लिए वे खुद अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे। पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार दिया है। पाठक उप मुख्यमंत्री बनने के बाद सिविल अस्पताल लखनऊ,किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय बाराबंकी और सीतापुर का औचक निरीक्षण कर चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इन दिनों स्वास्थ्य विभाग में औचक निरीक्षण कर रहे हैं। ब्रजेश पाठक सीतापुर जिले के महमूदाबाद प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां कंप्यूटर पर धूल मिट्टी देखकर भड़क गए। वहीं बिना परमिशन छुट्टी पर गए डॉक्टरों की जमकर क्लास ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अन्य अफसरों को भी चेताया कि ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।