छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, एक एनकाउंटर में चार नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। इस ऑपरेशन को सीआरपीएफ के जवानों ने तब अंजाम दिया जिस समय उन पर अचानक से भारी गोलीबारी शुरू हो गई। इस समय पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और अभी तक चार नक्सलियों की मौत की खबर है।

सुकमा में एनकाउंटर

बड़ी बात ये है कि जिस समय सुकमा में ये एनकाउंटर हुआ, तब राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने गए हुए थे। उनकी तरफ से उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की गई थी। बताया जा रहा है कि उस मुलाकात के समय सीएम द्वारा पीएम मोदी को अहम जानकारी दी जा रही थी। उन्होंने पीएम को विकास कार्यों को लेकर विस्तृत जानकारी दी और तमाम किए गए वादों पर भी अपडेट दिया।

कई बार हुए हमले

वैसे छत्तीसगढ़ में कुछ दिन पहले भी एक नक्सली हमला हुआ था। बीजेपी सरकार के शपथग्रहण समाहोर से ठीक पहले नक्सलियों ने नारायणपुर में दुस्साहसपूर्ण काम किया था। नक्सलियों ने नारायणपुर में हमला किया था। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था। इससे पहले कमा और कांकेर में नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी।उस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए थे तो वहीं 3 जवान भी घायल हुए थे। कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट में CRPF कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था। जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था।