Sambhal Violence Chargesheet: पिछले साल हुई संभल हिंसा में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है, 23 आरोपियों पर आरोप तय हुए हैं, इसमें सपा सांसद बर्क का नाम भी सामने आया है। जिला न्यायालय की MP-MLA कोर्ट में यह चार्जशीट दाखिल की गई है। चार्जशीट में साफ कहा गया है कि सपा सांसद ने भड़काऊ भाषण दिया था और उस वजह से भी हिंसा ज्यादा भड़की। अभी तक सपा सांसद ने इस चार्जशीट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर जमकर बवाल देखने को मिला और उपद्रवियों ने हिंसा का खूब तांडव मचाया था। पुलिस पर पत्थरबाजी करने से लेकर सरकारी संपत्ति को नुकसान तक पहुंचा था। संभल में हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हुई थी और कई पुलिसवाले समेत आम लोग घायल हुए।
ईरान से होगी भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी
वैसे इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सपा सांसद बर्क की गिरफ्तारी पर रोक लगा रखी है, इतना जरूर है कि उन्हे जांच में सहयोग देने के लिए कहा गया है। उनके अलावा एसआईटी ने जामा मस्जिद सदर के एडवोकेट जफर अली को भी पूछताछ के बाद अरेस्ट किया था। उनकी जमानत याचिका तो खारिज भी हो चुकी है। अब इस बीच दायर की गई चार्जशीट से भी बड़े खुलासे हुए हैं।
अब जिस संभल हिंसा में चार्जशीट दाखिल हुई है, उसे लेकर कुछ समय पहले तक जमकर राजनीति भी हो चुकी है। बात चाहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव की हो या फिर बससा प्रमुख मायावती की, सभी ने इस हिंसा के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार बताया था। पुलिस जांच पर भी सवाल उठाए गए थे, यहां तक कहा गया था कि धर्म देखकर कार्रवाई की जा रही है। यह अलग बात है कि राज्य सरकार ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रेय भी लिया।

