हैदराबाद में मंगलवार (14 अगस्त) को आयोजित सीईओ की मीटिंग को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संबोधित किया। राहुल गांधी की इस मीटिंग में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की बहू नारा ब्रह्माणी ने भी शिरकत की, जिसके बाद टीडीपी और कांग्रेस के बीच चुनाव से पहले गठबंधन होने की अटकलें लगने लगी हैं। इस मीटिंग में नारा, जो कि खुद हेरिटेज फूड्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक हैं, उनके अलावा आंध्र प्रदेश कैबिनेट मंत्री एन लोकेश, टीडीपी सांसद टीजी वैंकटेश के बेटे टीजी भारत और टीडीपी के करीबी कुछ उद्योगपतियों ने शिरकत की, जिसके बाद से ही गठबंधन की अटकलें तेज होती जा रही हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष ने आंध्र प्रदेश को स्पेशल राज्य का दर्जा देने का वादा किया है। भरत ने रिपोर्ट्स को बताया कि राहुल गांधी ने कहा है कि अगर केंद्र में कांग्रेस सरकार बनाती है तो आंध्र प्रदेश को स्पेशल राज्य का दर्जा दिया जाएगा। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस अपने इस वादे पर प्रतिबद्ध भी रहेगी।

पिछले महीने कांग्रेस पार्टी और टीडीपी ने मिलकर केंद्र सरकार के खिलाफ संसद के मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव भी लाया था। मंगलवार को उद्योगपतियों के साथ हुई मीटिंग में राहुल गांधी ने उद्योगों को लेकर अपना अपना नजरिया और प्लान सबके सामने रखा। उन्होंने मुख्य रूप से छोटे और मीडियम उद्यमों पर फोकस किया।

राहुल गांधी ने मीटिंग में नोटबंदी और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशान भी साधा। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार के ये दोनों फैसले पूरी तरह से विफल रहे।’ भरत ने जानकारी दी कि राहुल गांधी ने जीएसटी के कार्यान्वयन में सुधार करने का वादा किया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने बिजनेस को आसान बनाने के लिए पारदर्शिता लाने पर भी जोर दियाय और वादा किया कि वह व्यापार करने को अधिक आसान बनाने के लिए पारदर्शिता लेकर आएंगे।