भीम आर्मी प्रमुख और यूपी वेस्ट के नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यूपी राज्य हज समिति के बजट में इजाफे की मांग की है। चंद्र शेखर ने योगी को पत्र लिखकर कहा कि वर्तमान में राज्य हज समिति का बजट सिर्फ एक करोड़ रुपये है, जो पर्याप्त नहीं है।

उन्होंने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा, “प्रदेश के हज यात्री हमारी धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहर का अहम हिस्सा हैं। प्रतिवर्ष प्रदेश से बड़ी संख्या में हज यात्री हेतु प्रस्थान करते हैं। इन यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं एवंं सहयोग उपलब्ध कराना राज्य सरकार का कर्तव्य भी है और संवैधानिक दायित्व भी।”

चंद्रशेखर ने आगे कहा कि वर्तमान में राज्य हज समिति का बजट सिर्फ एक करोड़ रुपये है, जो हज यात्रियों की बढ़ती संंख्या और जरूरतों के अनुरूप पर्याप्त नहीं है। यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएंं प्रदान करने के लिए इस बजट को पांच करोड़ रुपये तक बढ़ाना जरूरी है।

उन्होंने कहा, “आपसे विनम्र निवेदन है कि राज्य हज समिति का बजट एक करोड़ रुपये से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपये किया जाए, ताकि हज यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सहयोग उपलब्ध कराया जा सके। आपकी संवेदनशील से यह निर्णय न केवल हज यात्रियों के लिए राहतकारी सिद्ध होगा, बल्कि मुस्लिम समाज के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाएगा।”

नेपाल के हालातों को बताया चिंताजनक, भारत सरकार से की ये मांग

चंद्रशेखर ने एक अन्य X पोस्ट में कहा कि नेपाल में मौजूदा हालात बेहद चिंताजनक हैं। वहां निवास कर रहे भारतीय नागरिकों, तीर्थयात्रा एवं पर्यटन हेतु गए भारतीयों तथा भारतीय निर्यातकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार से अपेक्षा करते हैं कि नेपाल में फंसे सभी भारतीय नागरिकों और पर्यटकों की तत्काल सुरक्षित निकासी की जाए। इसके लिए विशेष विमान, बसें और परिवहन साधनों की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा कि भारतीय निर्यातकों की संपत्ति, माल और व्यापारिक हितों की रक्षा हेतु कूटनीतिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएं। नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर तैयार किया जाए और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। चंद्रशेखर ने कहा कि हर भारतीय का जीवन और हित सर्वोपरि है। हम अपेक्षा करते हैं कि भारत सरकार त्वरित कार्रवाई कर यह सुनिश्चित करेगी कि संकट की इस घड़ी में भारत अपने नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ा है।

यह भी पढ़ें: ‘BSP में बहुत लंबे समय ट्राई किया…’, चंद्रशेखर बोले- मुझे हमेशा अपमानित किया; संविधान का जिक्र कर अखिलेश यादव पर भी लगाया बड़ा आरोप