नवजोत सिंह सिद्धू के राज्‍य सभा से इस्‍तीफा दिए जाने के बाद मंगलवार को उनकी पत्‍नी ने कहा कि उन्‍होंने भाजपा छोड़ दी हैं। लेकिन वह खुद अभी भाजपा में ही हैं। पत्रकारों से बात करते हुए नवजोत कौर ने बताया कि वह भाजपा में ही हैं। उन्‍होंने भाजपा से इस्‍तीफा नहीं दिया है। लेकिन सिद्धू ने भाजपा से इस्‍तीफा दे दिया है।

…तो इन चार कारणों से नवजोत सिंह सिद्धू ने छोड़ी भाजपा!

उन्‍होंने कहा, ”मैं एक विधायक के रूप में और मेरी पार्टी के लिए काम कर रही हूं। मुझे मेरे पति के निर्णय के बारे में पता नहीं। लेकिन ऐसा माना जा सकता है कि उन्‍होंने भाजपा छोड़ दी है। जब उन्‍होंने राज्‍य सभा से इस्‍तीफा दिया इसका एक ही मतलब है कि उन्‍होंने भाजपा से भी इस्‍तीफा दे दिया है।”

नवजो‍त सिंह सिद्धू के इस्‍तीफे से हैरान पंजाब भाजपा, नेता ने कहा- बिजली गिर गई

नवजोत कौर ने कहा, ”नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए काम करना चाहते हैं। उनका एकमात्र विजन पंजाब की सेवा करना है। वे पंजाब के अलावा किसी अन्‍य ऑप्‍शन पर तैयार नहीं। हमने देश के लिए काम किया। हमने हमारे निजी फायदे के लिए कुछ नहीं किया।” शिकायती लहजे में उन्‍होंने कहा, ”पंजाब से विकास गायब है। हम पद के भूखे नहीं हैं लेकिन वादे तोड़े गए। मेरे हिसाब से पंजाब में भाजपा ने अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया।”

नवजोत सिं‍ह सिद्धू ने कहा- बोझ बन गई थी सांसदी, सही-गलत की लड़ाई में तटस्‍थ नहीं रह सकता

गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू ने सोमवार को राज्‍य सभा से इस्‍तीफा दे दिया था। उस समय खबर थी कि वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।