बिहार के वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव के लोगों ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और इलाके के विधायक को ढूंढने के लिए पोस्टर लगाए हैं। ग्रामीणों ने पासवान को ढूंढकर लाने वाले को 15000 जबकि विधायक को ढूंढने वाले को 5,000 रुपए का इनाम देने का एलान किया है। ग्रामीणों ने यह पोस्टर जानवरों पर भी चिपकाए हैं।
दरअसल ग्रामीणों की शिकायत है कि चमकी बुखार यानि कि एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से गांव के सात बच्चों की मौत हो चुकी है लेकिन अबतक केंद्रीय मंत्री इलाके के विधायक ने गांव का एक बार भी दौरा नहीं किया।
पोस्टर में लिखा है ‘सात बच्चे मर गए लेकिन न तो मंत्री आए और न ही विधायक।’ मालूम हो कि चमकी बुखार से बिहार में अबतक करीब 150 बच्चों की मौत हो चुकी है इनमें मुजफ्फरपुल जिले के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ही 120 बच्चों की मौत हुई है। इस बीमारी के चलते राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जमकर आलोचना की जा रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं।
तेजस्वी यादव के लिए भी लगे पोस्टर: चमकी बुखार के मुद्दे पर बिहार के बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अबतक चुप्प हैं। लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को एक भी सीट नहीं मिली जिसके बाद से तेजस्वी यादव सार्वजनिक राजनीति में नजर नहीं आ रहे हैं। इस बीच मुजफ्फरपुर में उनके लापता होने के होर्डिंग्स और पोस्टर लगे हैं। जिनमें लिखा है कि ‘तेजस्वी यादव को ढूंढ कर लाने वाले को 5100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। नोट- 2019 लोकसभा के परिणाम के बाद से लापता हैं।’