Chainpur Assembly Election Result 2025: बिहार के चैनपुर विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कुछ ही देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। यहां से नीतीश सरकार में मंत्री मोहम्मद जमा खान को जेडीयू ने चुनावी मैदान में उतारा है। तो वहीं यहां से महागठबंधन आपस में ही एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही है। राजद की ओर से बृज किशोर बिंद और वीआईपी की ओर से गोविंद विंद चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि बसपा की ओर से धीरज सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं, जन सुराज की ओर से बीजेपी के दिग्गज नेता रहे लालमुनि चौबे के बेटे हेमंत चौबे चुनाव लड़ रहे हैं। यहां पर मतदान 11 नवंबर को दूसरे चरण के तहत हुआ था। जिसके बाद आज वोटों की गिनती होनी है, जो कुछ देर में शुरू होगी।

Bihar Chunav Parinaam LIVE: तेजस्वी या नीतीश किसकी बनेगी सरकार? आज होगा आर-पार

पार्टीउम्मीदवारवोट
जेडीयूमोहम्मद जमा खान
राजदबृज किशोर बिंद
वीआईपीगोविंद विंद
बसपाधीरज सिंह
जन सुराजहेमंत चौबे

चैनपुर विधानसभा के राजनीतिक इतिहास की बात करें तो यहां से सबसे ज्यादा 5 बार बीजेपी ने जीत दर्ज की। जबकि कांग्रेस और बसपा ने यहां से तीन बार जीत दर्ज की। वहीं राजद ने दो बार तो वहीं प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, भारतीय जनसंघ और जनता पार्टी ने एक-एक बार जीत दर्ज की है। वहीं लालमुनि चौबे और महाबली सिंह ने चार-चार बार जीत दर्ज की है। पिछले चुनाव में यहां से बसपा के मोहम्मद जमा खान ने जीत दर्ज की थी।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी? वोटों की गिनती आज

साल 2020 चैनपुर विधानसभा चुनाव परिणाम

साल 2020 चैनपुर विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से बसपा के टिकट पर मोहम्मद जमा खान ने जीत दर्ज की थी। जमा खान को 95,245 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के बृज किशोर बिंद को 70,951 मत मिले। वहीं निर्दलीय नीरज पांडे को 13,119 वोट और कांग्रेस के प्रकाश सिंह को 5,414 मत मिले थे। हालांकि बाद में जमा खान, जेडीयू में शामिल हो गए हैं।

दलप्रत्याशीमत
बसपामोहम्मद जमा खान95,245
भाजपाबृज किशोर बिंद70,951
निर्दलीयनीरज पांडे13,119
कांग्रेसप्रकाश सिंह5,414

साल 2015 चैनपुर विधानसभा चुनाव परिणाम

साल 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बृज किशोर बिंद को मात्र 671 वोटों से जीत मिली थी। बृज किशोर बिंद को 58,913 वोट मिले थे। जबकि बसपा के मोहम्मद जमा खान को 58,242 वोट मिले। वहीं जेडीयू के महाबली सिंह को 30,287 मत मिले। इस चुनाव में जेडीयू और राजद ने एक साथ चुनाव लड़ा था इस वजह से बीजेपी और जेडीयू आमने सामने थे।

दलउम्मीदवारवोट
बीजेपीबृज किशोर बिंद58,913
बसपामोहम्मद जमा खान58,242
जेडीयूमहाबली सिंह30,287