केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाले फ्री राशन योजना में कटौती कर दी गई है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने अब प्रति व्यक्ति मिलने वाले गेहूं और चावल की मात्रा की कटौती की है। बिहार में ये नियम अगले महीने से लागू हो जाएगा। इसके तहत गेहूं और चावल की कम मात्रा मिलेगी। केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना के तहत बिहार को आवंटित किए जाने वाले कोटा 4,60,591 मीट्रिक टन से घटाकर 4,42,386 मीट्रिक टन कर दिया गया है। 

गेहूं चावल में हुई कटौती

केंद्र सरकार से कम मात्रा में मिले अनाज को बिहार सरकार ने जिलों का आवंटन घटा कर दिया है। नए आवंटन नियम के हिसाब से 6,815 मीट्रिक टन चावल और 11,391 मीट्रिक टन गेहूं कम मिलेगा। इस आधार पर बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने संशोधन आवंटन के तहत भागलपुर जिले को 5,545 एमटी गेहूं-चावल दिया गया है।

5500 मीट्रिक टन की कटौती

भागलपुर खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के अनुसार अभी तक जिलों को प्रतिमाह 1,33,042 मीट्रिक टन अनाज मिलता था। हालांकि अब 1,27,497 मीट्रिक अनाज मिलेगा। जिला आपूर्ति अधिकारी राजकुमार के अनुसार भागलपुर को 3,473 एमटी गेहूं और 2,071 एमटी चावल की कटौती हुई है।