उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 49वां जन्मदिन रविवार (5 जून 2022) को मनाया जाएगा। इससे पहले वाराणसी में सीएम योगी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर खास आयोजन हुआ। जहां, शनि मंदिर में भगवान शनि को 56 भोग लगाया गया और हवन का आयोजन किया गया। हालांकि, सीएम की फोटो रख कर भगवान शनि की पूजा करने की बात लोगों को पसंद नहीं आयी और सोशल मीडिया पर लोग बिफर पड़े।
बड़े पैमाने पर होगा आयोजन: सीएम योगी के जन्मदिन का उत्सव बड़े पैमाने पर किया जाएगा। इस मौके पर उनके समर्थक 5100 किलो का केक काटेंगे। ये विशाल केक 14 फीट ऊंचा होगा और इसका व्यास 12 फीट होगा। इसके साथ ही इस खास मौके पर अयोध्या समेत विभिन्न शहरों में करीब पांच लाख लोग हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के जश्न को देखकर भड़क गए। लोगों ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी। सत्यमेव जयते (@dinssm59) नाम के यूजर ने लिखा, “जिस देश में 80cr लोग पांच किलो मुफ्त सरकारी राशन पर निर्भर हो उस देश के नेता अपना जन्मदिन बड़े धूमधाम से मना लेते हैं।” शारिक (@azrauk) ने लिखा, “स्कूल में हिजाब की अनुमति नहीं है लेकिन सरकारी खर्च पर सीएम के लिए हवन और भोग है।” राज यदुवंशी (@Rajyaduvansi17) ने लिखा, “इससे अच्छा कर्म 56 गरीब जनता का पेट भर देते बहुत पुण्य मिलता।”
योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाया है और उन्हें इस अवसर पर की जा रही तैयारियों की जानकारी भी नहीं है। मुख्यमंत्री केवल अपने राजनीतिक सहयोगियों और नौकरशाहों से बधाई स्वीकार करते हैं, हालांकि इस साल सीएम योगी के समर्थक उनके जन्मदिन को धूम-धाम से मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।
वहीं, दूसरी ओर बरेली में मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर विश्व का सबसे ऊंचे केक का रिकार्ड टूटेगा। जिसकी तैयारी यहां नगर पंचायत सेंथल निवासी आमिर हुसैन जैदी ने की है। इस केक को काटने के लिए उनहोंने लखनऊ पहुंच कर सीएम को बरेली आने का निमंत्रण भी दिया। हालांकि, सीएम ने व्यस्तता के चलते बरेली आने से मना कर दिया है।