ईद के मुबारक मौके पर भी भारत का सीमावर्ती राज्य जम्मू कश्मीर अशांत बना हुआ है। खबर आयी है कि सीमा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की गई थी, जिसमें सेना के जवान बिकास गुरुंग शहीद हो गए। इसके अलावा पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में भी गोलीबारी की, जिसका बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने भी माकूल जवाब दिया।
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर ईद पर भी पड़ा है। यही वजह है कि दोनों देशों के बीच हर साल ईद के मौके पर होने वाला मिठाईयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ है। पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन करने के बाद अटारी और वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाईयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ। इसी बीच खबर आयी है कि श्रीनगर में लोगों की भीड़ ने ईद की नमाज के सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी और आतंकी संगठन आईएस और पाकिस्तान के झंडे लहराए। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, जब कश्मीर में आईएस के झंडे लहराए गए हैं, उससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। जिससे पता लगता है कि कश्मीर में धीरे-धीरे कट्टरपंथी इस्लाम का फैलाव हो रहा है। श्रीनगर समेत कश्मीर के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प जारी है।
सेना के शीर्ष अधिकारियों ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया था कि 250-270 आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए तैयार बैठे हैं। यही वजह है कि आए दिन भारतीय सेना और आतंकियों की घुसपैठ के दौरान मुठभेड़ हो रही है। शनिवार को कश्मीर के सांबा सेक्टर में सुरक्षाबलों ने 2 पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक की उम्र करीब 31 वर्ष और दूसरे की उम्र करीब 22 वर्ष बतायी जा रही है। फिलहाल बीएसएफ दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि हाल ही में कश्मीर में राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की आतंकियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले भारतीय सेना के जवान और जम्मू कश्मीर के पुंछ के निवासी औरंगजेब की भी आतंकियों ने अगवा कर हत्या कर दी थी।