CBSE board exams 2019: केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न कराई हैं। बता दें कि इस साल बोर्ड परीक्षा में 31 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए। बात अगर शारीरिक शिक्षा परीक्षा की करें तो इसके लिए सर्वाधिक (7 लाख से अधिक) छात्र शामिल हुए। लेकिन इस दौरान सीबीएसई की परीक्षा में कई विषय ऐसे भी थे जिनमें 10 से कम परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
फिजिकल एजुकेशन में सर्वाधिक छात्र हुए शामिल: जानकारी के मुताबिक फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा में सबसे अधिक छात्रों ने भाग लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल करीब 7.28 लाख छात्रों ने फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा दी। यहीं नहीं इस बार भूटिया, लिंबू, लेप्चा और तांगखुल भाषाओं में भी परीक्षा आयोजित की गई थी।
National Hindi News, 10 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस दिन जारी होगा रिजल्ट: बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मई के तीसरे सप्ताह में कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के परिणाम घोषित करेगा। हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा था कि कक्षा 10 और 12 के नतीजे 13 से 17 मई बीच जारी किए जाने की संभावना है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि पहले 12वीं के परिणाम आएंगे उसके दो से तीन दिनों के बाद 10वीं का परिणाम घोषित होंगे।
सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल 12वीं में कई विषय ऐसे रहे जिनमें 10 से कम छात्र शामिल हुए। इन विषयों में कर्नाटक संगीत, मोहिनीअट्टम नृत्य, स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन, थिएटर अध्ययन, लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस शामिल है। जानकारी के मुताबिक ह्यूमन राइट्स परीक्षा के लिए केवल एक छात्र उपस्थित हुआ और हरियाणा में थिएटर स्टडीज के लिए एक छात्र उपस्थित हुआ। बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं की शुरूआत 15 फरवरी से हुई थीं। 4 अप्रैल तक इनको पूरा कर लिया गया था। गौरतलब है कि शुरूआत में स्किल बेस्ड परीक्षाओं का और फिर बाद में मुख्य विषय की परीक्षाएं करवाई गई थी।