ग्रेटर नोएडा के सुन्नपुरा गांव में सीबीआई की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की यह टीम जमीन घोटाला मामले की जांच करने गई थी। जांच के दौरान ग्रामीणों ने विरोध जताया। विवाद बढ़ा तो लोगों ने टीम में शामिल अफसरों को धुन डाला। इस दौरान कुछ अधिकारी घायल भी हो गए हैं।
यह है मामला : दरअसल, सीबीआई 126 करेाड़ के जमीन घोटाले की जांच कर रही है। इसके लिए टीम के 6 सदस्य शनिवार को ग्रेटर नोएडा के सुन्नपुरा गांव पहुंचे थे, जिससे गांव वाले नाराज हो गए। उन्होंने सीबीआई की टीम को दौड़ा लिया। साथ ही, मारपीट भी की। इस दौरान अधिकारियों को हल्की चोटें लगी हैं। पीड़ितों ने ईकोटेक-3 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
कोलकाता में सबसे पहले हुआ था विरोध : गौरतलब है कि शारदा चिटफंड घोटाले की जांच करने गई सीबीआई की टीम को कोलकाता में भी विरोध का सामना करना पड़ा था। उस वक्त हुआ यूं था कि सीबीआई के 5 अधिकारी कोलकाता के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने गए थे।
हिरासत में लिए गए थे सीबीआई अधिकारी : उस दौरान कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के अधिकारियों को हिरासत में ले लिया था। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नाराजगी जताई थी और वे धरने पर बैठ गई थीं। यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और कोर्ट ने राजीव कुमार को गिरफ्तार न करने का निर्देश दिया। हालांकि, सीबीआई को पूछताछ करने की अनुमति दे दी गई थी।
शिलॉन्ग में हुई पूछताछ : कोलकाता में विवाद होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार से शिलॉन्ग में पूछताछ करने का आदेश दिया था। सीबीआई ने कई दिन तक राजीव कुमार से पूछताछ की। इस दौरान राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया गया और उनका तबादला सीआईडी में कर दिया गया। फिलहाल वे सीआईडी के एडीजी हैं। वहीं, कोलकाता पुलिस कमिश्नर की कमान अनुज कुमार को सौंपी गई है।
