भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ घड़साना पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने कथित दुर्व्यवहार करने और सरकारी कामकाज में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया है । यह पंचायत समिति बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के अंतर्गत आती है।
घड़साना पुलिस थानाधिकारी विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि विकास अधिकारी अमित कुमार जैन ने भाजपा के छह कार्यकर्ताओं के खिलाफ 13 फरवरी को समिति के कनिष्ठ लिपिकों से दुर्व्यवहार करने और सरकारी कामकाज में बाधा डालने की शिकायत की थी। इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है ।
अनूपगढ़ विधायक शिमला बावरी ने आरोप लगाया कि विकास अधिकारी ने भाजपा कार्यकर्ताआें पर माकपा के दवाब में आकर झूठा मामला दर्ज करवाया है। पंचायत समिति की प्रधान रानी दुग्गल ने मामले की तत्काल जांच करवाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।

