छत्तीसगढ़ में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान एक बड़े हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं की भीड़ को एक कार रौंदते हुए निकल गई है। जिसमें चार लोगों की मौत तो करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है।
राज्य के जशपुर जिले के पत्थलगांव में ये सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार एक एमपी नंबर की गाड़ी अचानक से विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को कुचलते हुए फरार हो गई। घटना के समय कार की स्पीड 100 से ऊपर थी। लोगों का कहना है कि कार में गांजा भरा हुआ था, कार चालक लोगों को रौंदते हुए सुखरापारा की ओर भाग गया। आरोपी गाड़ी चालक और गाड़ी दोनों को सुकरापारा के पास स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने जब गाड़ी को खोला तो उसमें गांजा भरा हुआ मिला।
घटना में मरने वालों लोगों में से एक की पहचान पत्थलगांव के 21 वर्षीय गौरव अग्रवाल के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। लोग ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़, जशपुर
एक कार चालक सड़क पर निकले धार्मिक रैली को कुचलते हुए निकल गया।
एक कि मौत 10 घायल @bhupeshbaghel
https://t.co/VqhJSPMVJD— DEEWAN. (@Spoof_Junkey) October 15, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है। दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है। जांच के आदेश दिए गए हैं। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। सबके साथ न्याय होगा। ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
इस मामले में आरोपी को जहां गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जशपुर एसपी कार्यालय की ओर से कहा गया है कि पत्थलगांव घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक की पहचान बबलू विश्वकर्मा और दूसरे के पहचान शिशुपाल साहू के रूप में की गई है। दोनों एमपी के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।