पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर सिंह को टोरंटो और वैंकुवर में प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत की अनुमति नहीं मिली है। अनुमति नहीं देने के कनाडाई सरकार के इस कदम को एक ‘प्रतिबंध आदेश’ करार देते हुए उन्होंने इस घटनाक्रम पर अपना विरोध जताने के लिए कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूयूडो को शुक्रवार को पत्र लिखा। अमरिन्दर को विदेश सचिव एस. जयशंकर द्वारा सूचित किया गया कि कनाडाई सरकार ने शनिवार से शुरू हो रही उनकी प्रस्तावित यात्रा के दौरान उन्हें जनसभा करने की अनुमति नहीं दी है।
ट्रूयूडोू को लिखे दो पेज के अपने पत्र में अमरिन्दर ने कहा, ‘‘ यह एक प्रतिबंध आदेश जैसा लगता है जिसने कनाडाई जैसे एक लोकतांत्रिक देश की एक बहुत खराब छवि पेश की है। मुझे जनसभा करने की अनुमति देने से मना करना आश्चर्य में डालने वाला है खासकर ऐसे समय में जब कुछ सप्ताह पहले ही आपने निजी रूप से कोमागाटा मारू हादसे को लेकर अफसोस जाहिर किया।’’