लोकसभा चुनाव नजदीक आने के बाद उत्तर प्रदेश में भी भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों के बीच खींचतान बढ़ती दिख रही है। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में शामिल सहयोगी दल भारतीय समाज पार्टी(भासपा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने बागी रुख अख्तियार करना शुरू किया है। रह-रहकर योगी सरकार को नसीहत दे रहे हैं। माना जा रहा है कि सरकार में अपनी उपेक्षा से परेशान होकर ओमप्रकाश राजभर ऐसा बयान दे रहे हैं।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विधानसभा चुनाव में 325 सीटों की जीत के नशे में भाजपा अभी पागल है। उन्होंने आगामी 23 मार्च को होने जा रहे राज्यसभा चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में पार्टी ने कोई राय नहीं ली। न ही राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के किसी नेता उनसे बात की है। राजभर ने बीजेपी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने सहयोगी दल को भरोसे में नहीं ले रही है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाला वक्त बीजेपी के लिए और बुरा होगा। चार विधायकों वाली भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है। पार्टी सिर्फ मंदिर पर ध्यान दे रही है, गरीबों की सुधि नहीं ले रही है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी गोरखपुर में कम से कम 30 हजार वोट दिलवा सकती थी, मगर बीजेपी ने उपेक्षित कर दिया। जिसके कारण भाजपा की गोरखपुर जैसी सीट पर हार हुई। राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग करने के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने स्पष्ट कुछ नहीं कहा। सवाल उछालते हुे कहा कि अगर बीजेपी गठबंधन धर्म का पालन नहीं करती है तो क्या हमें उसके साथ जाना चाहिए।
[jwplayer 0EJIjWlH]

