राजस्थान में बांसवाड़ा में एक 30 छात्रों से भरी एक बस स्पार्किंग के चलते आग भड़क गई। आनन-फानन में सभी छात्रों को बस से उतारा गया। इसके बाद महज पांच मिनट में पूरी बस जलकर खाक हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लीयो कॉलेज की यह बस छात्रों को छोड़ने के लिए कुशलगढ़ जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि हादसे में बस में मौजूद सवारियों को नुकसान नहीं पहुंचा।
20 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेडः सोमवार को हुए इस हादसे में फ्यूज बॉक्स के अंदर हुई स्पार्किंग के चलते स्टीयरिंग के नीचे से धुआं उठने लगा। ड्राइवर ने सतर्कता बरतते हुए सबसे पहले छात्रों से नीचे उतर जाने को कहा। इसी दौरान चंद मिनटों में बोनट की फाइबर शीट से आग फैल गई और पूरी बस चपेट में आ गई। बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने की सूचना प्रशासन को दी गई जिसके करीब 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया। लेकिन तब तक बस को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच चुका था।
एक हादसा चितौड़गढ़ में भीः राजस्थान के ही चित्तौड़ में 25 यात्रियों से भरी एक बस को उसके स्टाफ ने बिना हैंडब्रेक लगाए छोड़ दिया। ढलान होने के चलते बस लुढ़कने लगी। ड्राइवर के बिना चलती गाड़ी देखकर लोग घबरा गए और चीख-पुकार मच गई। इसी दौरान बस में सवार एक युवक ने सूझबूझ दिखाते हुए ड्राइवर की सीट पर जाकर ब्रेक लगा दिए। जिससे बस रूक पाई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।