Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले की शाहपुरा एसडीएम निशा नापित शर्मा की हत्या की गुत्थी को पुलिस 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है।। डिंडोरी पुलिस ने एसडीएम के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। बालाघाट रेंज आईजी मुकेश श्रीवास्तव और एसपी अखिल पटेल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने केवल 24 घंटे ही अंदर ही इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए एसडीएम निशा नापित के पति मनीष शर्मा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, एसडीएम की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके पति मनीष शर्मा ने की थी और सबूत मिटाने के लिए कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोकर सुखा दिया था। मनीष शर्मा ही अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे थे जहां निशा की नाक और मुंह से खून निकल रहा था। मामला हाई प्रोफाइल था। लिहाज़ा पुलिस ने टीम बनाकर कई एंगल से हत्या की जांच शुरू की। घर पर तलाशी के दौरान पुलिस और FSL टीम को चादर, तकिया और निशा के कपड़े एक वॉशिंग मशीन में मिले।
वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी पति ने बताया था कि तबीयत खराब होने के कारण निशा को अस्पताल लेकर गए थे और इलाज के दौरान मौत हो गई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, निशा की मौत करीब 4 से 5 घंटे पहले ही हो चुकी थी।
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो मनीष ने हत्या करना कबूल किया। आरोपी पति ने बताया कि उसने तकिए से मुंह और नाक दबाकर पत्नी निशा नापित की हत्या को अंजाम दिया है। इस दौरान निशा के मुंह और नाक से जब खून निकला तो कपड़े, तकिया और चादर लाल हो गए, जिन्हें आरोपी ने वॉशिंग मशीन में डालकर धो दिया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष शर्मा इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी ने उसे अपनी सर्विस बुक, बीमा और बैंक खाते में नामिनी नहीं बनाया था। निशा नेपित की बहन नीलिमा नेपित ने दावा किया, “वह पैसों के लिए निशा को परेशान करता था। मेरी बहन को कोई बीमारी नहीं थी। मनीष ने कुछ गलत किया है। उसने घरेलू सहायिका को भी निशा के कमरे में नहीं घुसने दिया।”
पुलिस ने बताया कि निशा नापित और मनीष शर्मा एक वैवाहिक साइट पर मिले थे। दोनों ने 2020 में शादी कर ली। नापित की बहन ने दावा किया कि परिवार शादी का हिस्सा नहीं था, क्योंकि उसने हमें इसके बारे में बहुत बाद में बताया था।