Bulldozer Action Naseeb Choudhary: राजस्थान में आरएसएस की बैठक में संघ कार्यकर्ताओं पर चाकू और लाठियों से हमला करने वाले नसीब चौधरी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। भजनलाल सरकार ने नसीब चौधरी के अवैध घर पर बुलडोजर चला दिया है। शनिवार को जयपुर विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमण के तहत नोटिस जारी किया था।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों पर चाकूबाजी की घटना में नसीब चौधरी और उसका बेटा भीष्म चौधरी आरोपी हैं। जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी का कहना है कि शिव मंदिर की जमीन पर दोनों ने अवैध कब्जा कर रखा था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। रविवार को भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती में प्रशासन ने अवैध कब्जा हटा दिया।

क्या था पूरा मामला?

अब मामले की बात की जाए तो शरद पूर्णिमा के मौके पर गुरुवार की रात मंदिर में जागरण कार्यक्रम हो रहा था, जब भक्तों को प्रसाद बांटा जा रहा था तो पड़ोस में रहने वाले दो लोगों ने देर रात कार्यक्रम आयोजित करने पर कड़ी आपत्ति जताई। देखते ही देखते इस मुद्दे पर कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद आरोपी ने अन्य लोगों को बुला लिया और आरएसएस के कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला कर दिया।

RSS नेताओं के साथ मीटिंग करने पर छिना था ADG का पद, जांच रिपोर्ट में नहीं पता लगाया जा सका बैठक का मकसद

इसमें 10 कार्यकर्ता घायल हो गए थे। इस घटना से गुस्साए कुछ लोगों ने कुछ समय के लिए दिल्ली-अजमेर हाईवे को बंद कर दिया। हालांकि, देर रात को उन्होंने अपना प्रदर्शन वापस ले लिया था। भारतीय जनता के नेता अरुण चौधरी ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 5 सालों में भूमाफिया, पेपर माफिया और शराब माफिया को संरक्षण दिया। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा।

एसीपी ने क्या बताया

एसीपी राष्ट्रदीप ने बताया कि एक मंदिर में जागरण और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। मंदिर के बगल में नसीब चौधरी नाम के व्यक्ति का परिवार रहता है। उसका पहले भी अपराध रिकॉर्ड रहा है। वह और उसका बेटा मंदिर में आए और कुछ लोगों पर चाकू से हमला किया। उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।