यूपी के बुलंदशहर में हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार हत्याकांड में अब एक और नया मोड़ आया है। रविवार को पुलिस की तरफ से बताया गया था कि इंस्पेक्टर का मोबाइल मुख्य आरोपी प्रशांत नट के घर से बरामद किया गया है। इस मामले में नट की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने सर्च वारंट के बहाने घर में घुसकर मोबाइल फोन वहां रख दिया।’ उल्लेखनीय है कि नट को रविवार को ही पुलिस ने हिरासत में लिया था।

दो लोगों की हुई थी मौतः रविवार को एसपी अतुल श्रीवास्तव ने कहा था, ‘हमें मोबाइल फोन की लोकेशन मिली है और इंस्पेक्टर की पिस्तौल खोजने में जुटे हैं।’ गौरतलब है कि बुलंदशहर में बीते साल 3 दिसंबर को कथित गोकशी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। इस दौरान भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी। वहीं भीड़ में शामिल एक युवक की भी मौत हो गई थी।

करीब तीन दर्जन लोगों से हुई हिरासत में पूछताछः इस हिंसा के बाद तीन लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं करीब तीन दर्जन लोगों से इस मामले में अब तक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि घटना के दौरान सुबोध कुमार स्याना कोतवाली में तैनात थे। तनावपूर्ण स्थिति की जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश की लेकिन भीड़ उग्र हो गई। इस दौरान पुलिस के वाहनों पर पत्थरों और लाठी डंडों से हमले की भी बातें सामने आई थीं।