Building Collapse in Delhi: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में आज शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक चार मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर पड़ी। बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की संभावना है क्योंकि हादसे के दौरान बिल्डिंग के अंदर करीब 15 लोग थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मलबे में फंसे खई लोग मोबाइल का टॉर्च जलाकर मदद मांगते नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, बुराड़ी के कौशिक इन्क्लेव इलाके में सोमवार शाम एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत ताश की पत्ते की तरह भरभराकर गिर गई है। घटना के समय इमारत में मजदूर और उनके परिवार के करीब दस 15 लोग मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों में मलबे मे दबे चार लोगों को बाहर निकाल लिया है, उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।

आज की बड़ी खबरें

इमारत में चल रहा था निर्माण कार्य

इस घटना के की खबर मिलते ही हडकंप मच गया और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गोयल ने बताया कि सोमवार शाम 6.56 बजे दमकल विभाग को कौशिक एंक्लेव के ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के गिरने की जानकारी मिली।

केजरीवाल पर हुए हमले पर बोले प्रवेश वर्मा, कहा- युवाओं के ऊपर गाड़ी चढ़ाई

चार लोगों को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया

दमकल अधिकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि मलबे में फंसे चार को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाल लिया है। बाहर निकाले गए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

वोट डालने जा रहे हैं तो चुटकियों में ऐसे पता करें पोलिंग बूथ, ये रहा स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

स्थानीय लोगों ने जानकारी दी है कि मलबे में फंसे कुछ लोग मोबाइल की लाइट ऑन करके भी मदद मांग रहे हैं, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू टीम मशक्कत कर रही है। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारी स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मकान में रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी ले रहे हैं, जिससे यह भी पता लग सके कि मलबे में कितने लोग फंसे हैं।

इस घटना पर दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने पीड़ितों को सभी संभव मदद उपलब्ध कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि हमने विधायक संजीव झा को निर्देश दिए कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर राहत बचाव के काम में लोगों की मदद करें। दिल्ली से जुड़ी अन्य सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।