उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं बसपा नेता हाजी याकूब कुरैशी के बेटे ने अपने साथियों के साथ जीरोमाइल पर जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि बसपा नेता के बेटे और उसके साथियों द्वारा शराब के नशे में पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई की। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घटना के संबंध में आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद कार्रवाई करके मुचलका पाबंद कर जमानत दे दी गई है।  पुलिस प्रवक्ता के अनुसार हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज कुरैशी उर्फ भूरा और उसके साथी कामिल, मजहर और आरिफ सरधना से कल शाम एसयूवी कार से लौट रहे थे। जीरोमाइल पर फिरोज ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस पर वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोककर पूछताछ की कोशिश की तो कार सवारों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर दी।

सूचना पर नजदीक के थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बसपा नेता के बेटे और उसके साथियों को पकड़ कर थाने लाई। प्रवक्ता के अनुसार सभी ने शराब पी रखी थी। इसकी पुष्टि मेडिकल जांच में भी हुई है।  प्रवक्ता के अनुसार घटना के संबंध मेंं बसपा नेता के बेटे फिरोज समेत चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके मुचलका पाबंद कर जमानत दे दी गई।  उधर, पूर्व मंत्री हाजी याकूब ने खुद के मेरठ से बाहर होने की बात कहते हुए लौटने पर ही कुछ कहने की बात कही है।