Mayawati Attack SP-Congress: संसद के विंटर सेशन में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। इस वजह से संसद की कार्यवाही सही से नहीं चल पा रही है। संसद में देश और जनहित के मुद्दे ना उठाने पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां संभल में हिंसा के बहाने मुस्लिम वोटर्स को खुश करने की कोशिश कर रही हैं।
बसपा चीफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘संसद में विपक्ष देश और जनहित के मुद्दों को नहीं उठा रहा है। अपने राजनीतिक हितों के लिए खास तौर पर सपा और कांग्रेस पार्टी संभल में हिंसा के बहाने मुस्लिम वोटर्स को खुश करने की कोशिश कर रही हैं। उनका बाकी मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘इतना ही नहीं ये पार्टियां संभल में मुस्लिम समुदायों को आपस में लड़वा रही हैं। मुस्लिम समुदाय को भी सतर्क रहना होगा।’
मायावती ने उठाया बांग्लादेश का मुद्दा
मायावती ने बांग्लादेश के हिंदुओं का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू बड़ी संख्या में अपराध का शिकार हो रहे हैं। इनमें से ज्यादातर दलित और कमजोर वर्ग के लोग हैं। कांग्रेस पार्टी चुप है और अब केवल मुस्लिम वोटों के लिए ‘सावधान रहो’ चिल्ला रही है। इस मामले में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और उसके समर्थक एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। ऐसे में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। ताकि शोषण का शिकार हो रहे दलित वर्ग के लोगों को तकलीफ न उठानी पड़े या फिर वहां की सरकार से बात करके उन्हें वापस भारत लाया जाए, कांग्रेस की गलती की वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है।’
‘DM और दोषी पुलिस अधिकारियों को किया जाए गिरफ्तार’, संभल हिंसा को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका
संभल विवाद को लेकर यूपी सरकार पर भी बोला था हमला
इससे पहले, बहुजन समाज पार्टी प्रमुख ने रविवार सुबह संभल में सर्वेक्षण टीम पर पथराव की निंदा की और जिले में ‘हंगामे’ और ‘हिंसा’ के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। बसपा नेता ने दावा किया कि सर्वेक्षण दोनों समुदायों के हितों को ध्यान में रखते हुए सोच-समझकर और शांतिपूर्वक किया जाना चाहिए था। वहीं सीएम योगी ने आदेश दिया है कि बवाल करने वालों से ही नुकसान की भरपाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…