BJP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी ने यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। मायावती द्वारा घोषित किए गए इन कैंडिडेट्स में से 7 मुस्लिम समुदाय हैं। बसपा ने सहारनपुर से माजिद अली, कैराना श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंद्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्धनगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिल अली, पीलीभीत से अनीस अहमद और शाहजहांपुर से दोदराम वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है।

BSP Candidates List / बसपा प्रत्याशियों की लिस्ट

Lok Sabha SeatBSP Candidates
1सहारनपुरमाजिद अली
2कैरानाश्रीपाल सिंह
3मुजफ्फरनगरदारा सिंह प्रजापति
4बिजनौरविजेंद्र सिंह
5नगीनासुरेंद्र पाल सिंह
6मुरादाबादमाोहम्मद इरफान सैफी
7रामपुरजीशान खां
8संभलशौलत अली
9अमरोहामुजाहिद हुसैन
10मेरठदेववृत त्यागी
11बागपतप्रवीण बसंल
12गौतमबुद्धनगरराजेंद्र सिंह सोलंकी
13बुलंदशहरगिरीश चंद्र जाटव
14आंवलाआबिद अली
15पीलीभीतअनीस अहमद
16शहजहांपुरदोदराम वर्मा